गरीब परिवार को खुशहाल देखना चाहती है सरकार : डा. सतीश

बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने गुरुवार को इटवा तहसील क्षेत्र के धोबहा व कठेला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अन्न महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न एवं बैग का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:17 PM (IST)
गरीब परिवार को खुशहाल देखना चाहती है सरकार : डा. सतीश
गरीब परिवार को खुशहाल देखना चाहती है सरकार : डा. सतीश

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने गुरुवार को इटवा तहसील क्षेत्र के धोबहा व कठेला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अन्न महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न एवं बैग का वितरण किया। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब परिवार को खुशहाल देखना चाहती है, इसीलिए उनके हितों के ²ष्टिगत कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति के तहत कोविड-19 का कुशल प्रबंधन किया। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, आपूर्ति निरीक्षक मुकेश प्रसाद सहित घनश्याम गुप्ता, घम्मल निषाद, राजकिशोर यादव, जयप्रकाश निषाद, राम मिलन जायसवाल, राम मिलन पासवान, राम रतन निषाद, तवलू, संतोष कुमार, राम मिलन यादव, विकास जायसवाल, रघुवर चौहान आदि उपस्थित रहे। इटवा व खुनियांव ब्लाक अंतर्गत सभी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण भी किया। हल्का लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में मुस्तैद दिखे। गरीबों के प्रति उदार मोदी-योगी सरकार: स्वास्थ्य मंत्री प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निश्शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में गुरुवार की शाम खेसरहा ब्लाक के मरवटिया बाजार में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह। वह सीधे लखनऊ से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। लोगों में खाद्यान्न वितरण कर सरकार की उपलब्धियां बताई और कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार, गांव, गरीब, किसान व मजदूरों के प्रति विशेष उदार है। वह इन्हें विकास व खुशहाली की ओर अग्रसर कर रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित हो रहा। यह निश्शुल्क खाद्यान्न इसी का एक हिस्सा है। कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश, सीओ अरुण चंद, जोगिदर मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी