मांगों को पूरा करने में सरकार की रुचि नहीं

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को सीएमओ कार्यालय पर तीसरे दिन धरना जारी रखा। कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करे। जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। कहा कि सरकार मांगों को पूरा करने मे रुचि नहीं दिखा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:14 PM (IST)
मांगों को पूरा करने में सरकार की रुचि नहीं
मांगों को पूरा करने में सरकार की रुचि नहीं

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को सीएमओ कार्यालय पर तीसरे दिन धरना जारी रखा। कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करे। जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। कहा कि सरकार मांगों को पूरा करने मे रुचि नहीं दिखा रही है।

संघ के जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि संगठन लंबे समय से मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर आंदोलनरत था। उच्चाधिकारियों ने इसे पूरा करने का आश्वासन देकर आंदोलन खत्म करा दिया। हमारे साथ वादा खिलाफी की गई। आज तक एक भी मांग पूरी नहीं हुई। लिखित आदेश मिलने तक हम नियमित आंदोलन जारी रखेंगे। राजेश मिश्रा ने कहा कि वेतन पालिसी न होने के कारण समान पद एवं योग्यता होने के बावजूद एक समान मानदेय एनएचएम कर्मियों को नहीं मिल पा रहा है। इसे दूर किया जाना चाहिए। कहा कि 75 फीसद कार्य एनएचएम से तैनात कर्मचारी कर रहे हैं। पर उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रमोद कुमार संत ने कहा कि संविदा कर्मियों को सातवां वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता व अन्य लाभ सरकार दे। आश्वासन से काम नहीं चलेगा। मानबहादुर ने कहा कि गलती किसी की हो, सजा सिर्फ एनएचएम से तैनात कर्मियों को मिलती है। सरकार को हमारी परेशानी को देखते हुए मांगों को पूरा करने के लिए पहल करनी चाहिए। डा. बृजेश चंद्रा, प्रत्युष दुबे, संजीत गुप्ता, विरेंद्र कुमार मौर्या, सतीश श्रीवास्तव,दिनेश मिश्रा, पंकज कुमार, राजकुमार,सतीश चंद्र वर्मा, हरिश्चंद्र यादव, अनस अंसारी, संजू, प्रवीन त्रिपाठी, इसरावती, सरोज यादव, आवेश श्रीवास्तव, बालेश्वर कुमार, पवन राज, नूर आलम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी