गांव व किसान के विकास वाली है सरकार : सांसद

सिद्धार्थनगर देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से गांव का विकास तेजी से हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:38 AM (IST)
गांव व किसान के विकास वाली है सरकार : सांसद
गांव व किसान के विकास वाली है सरकार : सांसद

सिद्धार्थनगर : देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से गांव का विकास तेजी से हो रहा है। गांवों में खुशहाली आए इसके मद्देनजर दोनों सरकारें ग्रामीण योजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही हैं। गांव, किसान व किसानी को लेकर सरकार व पार्टी का हर जिम्मेदार पहरेदार की भूमिका में है।

यह बातें सांसद जगदंबिका पाल ने कही। वह शनिवार को सांसद आदर्श ग्राम के रूप चयनित पेंडारी बुजुर्ग में शाम सात बजे सीसी रोड का शिलान्यास करने के उपरांत ग्रामीणों के संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार अनेक योजना चला रही है, जिससे विकास कार्य अब गांवों में दिखाई देने लगा है। मेरा यह प्रयास है कि गोद लिए ग्राम पंचायत में विकास की कोई भी कड़ी छूटने न पाए। इस जिले के विकास के लिए हर वक्त मैं तत्पर रहता हूं। इसी का परिणाम है कि खलीलाबाद - बलरामपुर रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य शुरु हो गया। जिले के चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

बीडीओ सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि गांव में हो रहे विकास कार्य में ग्रामीणों की भी निगरानी रहे ताकि पूरी तरह सही व पारदर्शी कार्य होता रहे।

इस मौके पर राघवेंद्र पांडे, उमेश पांडे, लालजी पांडे, राजेंद्र पांडेय, दिलीप चतुर्वेदी, विजय राय, अमरेन्द्रपाल, प्रिस शर्मा, विवेक राय, महेंद्र लोधी, डिपल सिंह, विकास तिवारी, अशोक सिंह ,प्रशांत पांडे, प्रफुल पांडे, राम करण सिंह, मोनू चौबे, राहुल पांडे, सौरभ पांडे व पीडी संत प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी