जांच, इलाज व टीकाकरण में हम अन्य राज्यों से आगे

यह बातें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कही। वह बेवां सीएचसी में बने 50 बेड वाले कोविड एल टू अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डुमरियागंज में आक्सीजनयुक्त अस्पताल संचालन पर मुख्यमंत्री व प्रशासन को साधुवाद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:29 PM (IST)
जांच, इलाज व टीकाकरण में हम अन्य राज्यों से आगे
जांच, इलाज व टीकाकरण में हम अन्य राज्यों से आगे

सिद्धार्थनगर: सूबे के मुखिया को प्रदेश के हर नागरिक के सेहत व सुरक्षा की चिता है। कोरोना संक्रमण के बीच इसे देखा जा सकता है। जांच, इलाज, वैक्सीनेशन में हम अन्य राज्यों से आगे हैं। संक्रमित मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज मिले, इसके लिए भी प्रयास प्रारंभ हो गए हैं।

यह बातें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कही। वह बेवां सीएचसी में बने 50 बेड वाले कोविड एल टू अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डुमरियागंज में आक्सीजनयुक्त अस्पताल संचालन पर मुख्यमंत्री व प्रशासन को साधुवाद दिया।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कोविड अस्पताल की जरूरत पड़ी, क्योंकि तमाम लोगों की मौत सिर्फ इस लिए हो गई, क्योंकि उन्हें आक्सीजन नहीं मिला। डुमरियागंज विधायक क्षेत्र में कोविड अस्पताल बनवाने की दिशा में सक्रिय हुए। 15 दिनों के जांच व निरीक्षण के बाद शनिवार सीएमओ ने बेवां अस्पताल में एल टू टाइप के अस्पताल को मंजूरी दी। रविवार को इस अस्पताल का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक के साथ किया। उपलब्ध व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया। यहां बच्चों, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। सभी वार्डों में आक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ जंबो सिलेंडर से भी आक्सीजन सप्लाई की पाइपलाइन दौड़ाई गई है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहाकि कोविड अस्पताल में डा. सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटी शिफ्टवार निर्धारित की गई है, तथा उनके रहने की व्यवस्था भी कोविड अस्पताल के ऊपरी हिस्से में कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड के शौचालय ठीक कराने व खिड़कियों पर दरवाजा, पर्दा लगवाने को कहा। विधायक डुमरियागंज ने कहा कि अब कोरोना संक्रमित लोगों को बस्ती- लखनऊ इलाज के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा। इसकी व्यवस्था स्थानीय स्तर पर हो गई है। सभी वार्डों में पंखा व बिजली से चलने वाले अन्य उपकरण लगाने की व्यवस्था उन्होंने अपने स्तर से की। सीएमओ संदीप चौधरी, एसडीएम त्रिभुवन, तहसीलदार राजेश सिंह, डा. वीएन चतुर्वेदी, डा. शैलेंद्र मणि ओझा, डा. मनीष, वीरेंद्र यादव, रमेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, मधुसूदन अग्रहरि, रमेश लाल श्रीवास्तव, सुगंध अग्रहरि आदि मौजूद रहे। योगी- मोदी रसोई से मिलेगा भोजन

कोविड अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनके किसी एक तीमरदार को योगी मोदी रसोई से निश्शुल्क भोजन दिया जाएगा। विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इसे सार्वजनिक सहयोग से प्रारंभ किया। इस रसोई से आयुष काढ़ा, नाश्ता, भोजन, फल और दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी