मीना मंच की बालिकाओं ने बनाया मास्क बैंक

बीईओ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास मास्क नहीं है। मीना मंच ऐसे लोगों की सहायता करेगा। इसे बनाने के लिए विद्यालय ने कपड़ा उपलब्ध कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:12 PM (IST)
मीना मंच की बालिकाओं 
ने बनाया मास्क बैंक
मीना मंच की बालिकाओं ने बनाया मास्क बैंक

सिद्धार्थनगर: मीना मंच की बालिकाओं ने मास्क बैंक का स्थापना किया है। पूर्व माध्यमिक गंगाधरपुर में सोमवार को मास्क बैंक का उद्घाटन हुआ। रसोइयों में मास्क वितरित किया गया।

बीईओ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। समाज में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास मास्क नहीं है। मीना मंच ऐसे लोगों की सहायता करेगा। इसे बनाने के लिए विद्यालय ने कपड़ा उपलब्ध कराया है। मीना मंच की बालिकाओं ने सिलाई किया। विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। मीना सुगमकर्ता निकेता शंखधार, जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रूपेश सिंह, शब्बीर अहमद, अली अहमद, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी