फलाहार कार्यक्रम सौहार्द का प्रतीक: स्वास्थ मंत्री

नगर के कोतवाली तिराहे पर नवरात्र पर विगत 12 वर्षों से आयोजित होने वाले फलाहार कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि शक्ति की उपासना के दौरान श्रीश्री मां वैष्णो सेवा समिति की ओर से फलाहार कार्यक्रम सौहार्द का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में ऊंचनीच की खाई तो पटती ही है साथ ही सौहार्द भी दिखाई देता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 01:44 AM (IST)
फलाहार कार्यक्रम सौहार्द का प्रतीक: स्वास्थ मंत्री
फलाहार कार्यक्रम सौहार्द का प्रतीक: स्वास्थ मंत्री

सिद्धार्थनगर : नगर के कोतवाली तिराहे पर नवरात्र पर विगत 12 वर्षों से आयोजित होने वाले फलाहार कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि शक्ति की उपासना के दौरान श्रीश्री मां वैष्णो सेवा समिति की ओर से फलाहार कार्यक्रम सौहार्द का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में ऊंचनीच की खाई तो पटती ही है साथ ही सौहार्द भी दिखाई देता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नौ दिनों तक उपवास रख हम मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना जब करते हैं तो हमारे अंदर के सभी विकार प्रतिदिन होने वाले हवन की आहुति में जल कर नष्ट हो जाते हैं। पुन: वह विकार हमारे अंदर न आएं इस बात का ध्यान रखना चाहिए। हमें शारदीय नवरात्रि पर आयोजित होने वाले इस फलाहार कार्यक्रम का इंतजार रहता है। जब भी कार्यक्रम निर्धारित होता है तो उस दिन मैं कहीं भी रहता हूं। जरूर पहुंचता हूं। मैं कार्यक्रम आयोजकों को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही यह उम्मीद करता हूं कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पुनीत कार्य को हमेशा और भी वृहद करते रहे। अंत में समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा को भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंवर, रामजानकी मंदिर के महंत हनुमान दास नागा, जोगी बाबा, ओम प्रकाश उर्फ चौधरी, मंगल चौरसिया, हरि गोविद साहू, ऋषि श्रीवास्तव, जगजीवन गौंड, जगदम्बा मिश्रा, राम शरण मौर्य, राजेश गुप्ता उर्फ गुड्डू काफी, सागर गुप्ता, सन्नी जायसवाल, कुवेर बारी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, कोतवाल छत्रपाल सिंह सहित कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी