पीसीएफ केंद्र पर एक सप्ताह से यूरिया नहीं

धान की फसल में इस समय यूरिया खाद की जरूरत है लेकिन समितियों से नदारद है। किसान प्राइवेट दुकानों से मंहगे रेट पर खाद खरीदने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:08 AM (IST)
पीसीएफ केंद्र पर एक सप्ताह से यूरिया नहीं
पीसीएफ केंद्र पर एक सप्ताह से यूरिया नहीं

सिद्धार्थनगर : धान की फसल में इस समय यूरिया खाद की जरूरत है, लेकिन समितियों से नदारद है। किसान प्राइवेट दुकानों से मंहगे रेट पर खाद खरीदने को मजबूर हैं।

पीसीएफ केंद्र बढ़नी पर एक दर्जन गांवों के किसानों को खाद मुहैया कराने की जिम्मेदारी है। हर रोज सुबह किसान यहां लाइन लगाते हैं कि शायद उन्हें यूरिया मिल जाए, लेकिन उनके हाथ निराशा लगती है। पंकज पांडेय, रमन पांडेय, राजन शुक्ला, विलास कन्नौजिया आदि किसानों ने बताया कि जब जरूरत होती है तब खाद नहीं मिलती, जिससे हमें परेशान होना पड़ता है। समय से फसल में खाद न डालने के कारण उत्पादन पर भी असर पड़ता है। कृषि विभाग को तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए। केंद्र सचिव शहजाद अली ने बताया कि यूरिया की डिमांड की गई है। एक दो दिन में यहां खाद आ जाएगी, जिसका वितरण किसानों में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी