बाल संसद का गठन, कुलदीप बने प्रधानमंत्री

बचों में नेतृत्व विकास की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को कंपोजिट विद्यालय अमौना में बाल संसद का गठन हुआ। कुलदीप विश्वकर्मा प्रधानमंत्री चुने गए। अभिभावकों व शिक्षकों की मौजूदगी में कराए गए चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:15 PM (IST)
बाल संसद का गठन, कुलदीप बने प्रधानमंत्री
बाल संसद का गठन, कुलदीप बने प्रधानमंत्री

सिद्धार्थनगर : बच्चों में नेतृत्व विकास की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को कंपोजिट विद्यालय अमौना में बाल संसद का गठन हुआ। कुलदीप विश्वकर्मा प्रधानमंत्री चुने गए। अभिभावकों व शिक्षकों की मौजूदगी में कराए गए चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान हुआ। स्कूली बच्चे उत्साह के साथ इसमें शामिल हुए।

गहमागहमी के बीच मतदान संपन्न कराया गया। बाल शिक्षामंत्री महिमा उपाध्याय, पर्यावरण मंत्री शिवम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री विजय कुमार, अनुशासन-सूचना एवं संपर्क मंत्री सफीउल्लाह , सांस्कृतिक एवं खेलकूद मंत्री महिमा मोदनवाल व सभापति शिवपूजन उपाध्याय निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी के रूप में अभिषेक मिश्रा सहित गीता, रमेश चंद्र, लक्ष्मण देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ने निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बाल संसद का गठन प्रत्येक विद्यालय में होना चाहिए। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान ने सभी पदाधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में बताते हुए उन्हें बधाई दी और अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। वृद्ध महिलाओं को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर : खुनियांव विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुर में सोमवार को स्व. रामजी चौधरी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उनकी पुत्री सोनम चौधरी की ओर से वृद्ध महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सोनम चौधरी ने कहा कि पिता सदैव समाजसेवा में आगे रहते थे। उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए आज ये आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रेमा देवी, कुसुम चौधरी, उर्मिला चौधरी, राधिका चौधरी, गुड़िया, चांदनी, निधि चौधरी, कमलेश चौधरी सूरज, आदित्य चौधरी, दिव्यांश, सूर्याश चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी