मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी का पालन करें

जुगडिहवा में मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को वैक्सीन लगवाने व कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई। बीडीओ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:43 PM (IST)
मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी का पालन करें
मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी का पालन करें

सिद्धार्थनगर: जुगडिहवा में मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को वैक्सीन लगवाने व कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई। बीडीओ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। कोविड-19 का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। समय आने पर टीका जरूर लगवाएं। कहा कि कोविन एप पर पंजीकरण कराकर निर्धारित केंद्र पर पहुंचे। कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग नियमित रुप से मास्क लगवाएं व दो गज दूरी का पालन करें। बुखार और खांसी हो तो यात्रा करने से बचें। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं। खांसी बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। सचिव रामसिंह, सूमन पटेल, बढ़नी डा. धीरेन्द्र चौधरी, जयशंकर दूबे, नीतू, शारदा, पार्वती, सारिक आदि मौजूद रहे। कोरोना से बचाव के लिए दुर्जनपुर में टीकाकरण सिद्धार्थनगर : बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में सोमवार को कोविड टीकाकरण अभियान संचालित हुआ। बारिश के बावजूद 40 लोगो ने टीका लगवाए। ग्राम सचिव कालीमुज्जफर ने बताया कि टीका को लेकर गांव में कई प्रकार की अफवाहें है। एक-एक घर जाकर लोगो को समझना पड़ा। इन्हें बताया गया कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नही है। जिस कारण तमाम लीग अपनी जान गवा चुके हैं। इसलिए जागरूक होकर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाना चाहिए। जिस प्रकार दूसरी लहर में लोगो को समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। जिन लोगों का टीकाकरण हुआ था। वह लोग सुरक्षित हैं। नियमित मास्क का प्रयोग करते हुए दो गज की दूरी का भी ख्याल रखना है। नियमित साबुन से हाथ धोना भी जरूरी है। ग्राम प्रधान पारसनाथ यादव, एएनएम बेबी यादव, दिनेश कुमार, मोती, मोहम्मद एजाज, राधेश्याम, मोहम्मद इलियास, कलावती, शाहजहां आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी