आबकारी टीम के हाथ लगा पांच क्विंटल लहन

सिद्धार्थनगर : कच्ची शराब निर्माण पर पुलिस व आबकारी विभाग की नकेल नही लग पा रही है। बार -बार दी जाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:37 PM (IST)
आबकारी टीम के हाथ लगा पांच क्विंटल लहन
आबकारी टीम के हाथ लगा पांच क्विंटल लहन

सिद्धार्थनगर : कच्ची शराब निर्माण पर पुलिस व आबकारी विभाग की नकेल नही लग पा रही है। बार -बार दी जाने वाली दबिश का भी इन कारोबारियों पर कोई असर नही पड़ रहा है। बुधवार को आबकारी इंस्पेक्टर बांसी ने टीम के साथ मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गांवों में दबिश दिया पर उसके हाथ न तो कच्ची शराब के के कारोबारी लगे और न ही शराब, सिर्फ बरामद पांच क्विंटल महुआ के लहन से ही उसे संतोष करना पड़ा।

सुबह नौ बजे जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी क्षेत्र चार इटवा व बांसी क्षेत्र दो की आबकारी टीम द्वारा ग्राम ओदनवा ताल में दी गई । दबिश में गांव के पूरब स्थित एक खेत से 60 डिब्बों में लगभग 500 किलोग्राम महुआ लहन को बरामद कर लिया। लहन को टीम के लोगों नें मौके पर ही नष्ट कर दिया । दबिश के दौरान टीम ने गांव में घूम -घूम कर संदिग्ध स्थलों को भी चेक किया पर उसे कहीं से कच्ची शराब नहीं मिली। इस दौरान कच्ची शराब के कारोबारी टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फुर्र हो चुके थे। जिससे टीम को खाली हाथ वापस होना पड़ा। क्षेत्र चार के आबकारी निरीक्षक राजेश आर्या का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर यह दबिश दी गई थी पर कारोबारी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। मिले लहन के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो के धर्मेंद्र कुमार कनौजिया के साथ प्रधान आबकारी सिपाही दीनानाथ,अश्विनी कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी