सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने घोषित की परीक्षातिथि

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा व सत्र 2019-20 की अवशेष वार्षिक परीक्षा की तिथि शासन के निर्देश पर घोषित की गई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:36 PM (IST)
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने 
घोषित की परीक्षातिथि
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने घोषित की परीक्षातिथि

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा व सत्र 2019-20 की अवशेष वार्षिक परीक्षा की तिथि शासन के निर्देश पर घोषित की गई हैं। कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे के आदेशानुसार बीए तृतीय वर्ष, बीकॉम तृतीय वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, बीएससी गृह विज्ञान तृतीय वर्ष, बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष तथा एमए द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की अवशेष परीक्षाएं 3 सितंबर से होगी। सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित बीबीए, बीसीए, एलएलबी, समस्त विषय में एमए, समस्त विषय में एमएससी, एम काम मे अंतिम समेस्टर तथा बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 सितंबर से परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार होंगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने देते हुए बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष एवं अंतिम समेस्टर के परीक्षार्थियों के राष्ट्र गौरव की परीक्षा 20 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी