पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चबूतरा न होने से परेशानी

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहीहरदो के परिसर में इंडिया मार्क हैंडपंप तो लगा दिया गया है लेकिन चबूतरा नहीं बनवाया गया। पानी लेने के लिए कीचड़ में घुसना पड़ता है। प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:14 PM (IST)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चबूतरा न होने से परेशानी
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चबूतरा न होने से परेशानी

सिद्धार्थनगर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहीहरदो के परिसर में इंडिया मार्क हैंडपंप तो लगा दिया गया है, लेकिन चबूतरा नहीं बनवाया गया। पानी लेने के लिए कीचड़ में घुसना पड़ता है। प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। बीडीओ सुशील अग्रहरि ने कहा कि शीघ्र ही चबूतरा निर्माण करा दिया जाएगा। बैदौलागढ़ से शफा मोहल्ले को जाने वाले मार्ग पर नालियों के ढक्कन टूट चुके हैं। मुख्य नाले के ऊपर ढक्कन न होने से लोगों को दुर्घटना का भय सता रहा है। साथ ही नालियों की बदबू से भी लोगों को परेशानी हो रही है। अल्ताफ, राजन, मोबिन, सादिक, अरबाज आदि ने नालियों पर ढक्कन लगाने की मांग की है। भनवापुर विकासखंड के सरोथर कठौतिया से हटवा तक जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। इस मार्ग पर बरयीडीह और कठौतिया राम गांव स्थित हैं। बरसात में इस मार्ग पर यात्रा करना बेहद कठिन साबित होता है। राम शुद्ध, मनोज कुमार, राम शुभग तिवारी, शुभम मौर्य, और दिलीप मौर्या ने मार्ग के मरम्मत की मांग की है।

chat bot
आपका साथी