बाल दिवस: गरीबों में अंगवस्त्र व भोजन वितरण

बुधवार को नगर पंचायत स्थित सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जहां डस्टबिन रखे गए, वहीं मलिन बस्ती के गरीबों में अंगवस्त्र व भोजन भी वितरण किया गया। जागरूक रैली के जरिये नागरिकों को स्वच्छता सहित सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने हेतु संदेश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:13 PM (IST)
बाल दिवस: गरीबों में अंगवस्त्र व भोजन वितरण
बाल दिवस: गरीबों में अंगवस्त्र व भोजन वितरण

सिद्धार्थनगर : बुधवार को नगर पंचायत स्थित सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जहां डस्टबिन रखे गए, वहीं मलिन बस्ती के गरीबों में अंगवस्त्र व भोजन भी वितरण किया गया। जागरूक रैली के जरिये नागरिकों को स्वच्छता सहित सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने हेतु संदेश दिए गए।

ये अनूठी पहल जायत्री देवी इंटरनेशनल एकेडमी कोठिला पक्का कुआं सोनहा बाजार द्वारा की गई। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित ये कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। दिन में करीब 11 बजे विद्यालय स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ब्लाक कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। फिर यहां से स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने डस्टबिन का वितरण नगर पंचायत के अधिकारी शिव कुमार के हाथों शुरू हुआ। इसके बाद करीब दो किमी दूरी तक बच्चों ने जनमानस को रैली के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। इस बीच मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन रखे गए। आखिर में सभी लोग मलिन बस्ती में गए, जहां पर गरीबों में अंगवस्त्र व भोजन का वितरण स्कूली बच्चों के हाथों कराया गया। प्रबंधक अनिल कुमार जायसवाल व प्रधानाचार्य जार्ज पीटर ने कहा कि बाल दिवस का मूलमंत्र प्यार और स्नेह है। जिसके मद्देनजर आज डस्टबिन का वितरण व स्कूली बच्चों के हाथों कपड़ा व भोजन गरीबों में बांटा गया। नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक हसन ताकीब, चिकित्साधिकारी डा. मुस्तकीम अंसारी, ¨पटू अग्रहरि, उदयभान, पूजा हेगड़े, ममता श्रीवास्तव, मंजू गुप्ता, शालिनी भारती, शाल्वी दुबे, अचला श्रीवास्तव, ज्योति ¨सह, पूजा दुबे, स्नेहा शुक्ला, विजय वर्मा, महेश पाण्डेय, उत्कर्ष दुबे, राजेश उपाध्याय, कुशलावती, आकाश गुप्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी