प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 736 पंजीकृत

सोमवार की तरह मंगलवार को भी इटवा व खुनियांव ब्लाक में अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। दोनों जगहों पर सीएचसी व पीएचसी में लगाए गए कैंप में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत 736 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:57 PM (IST)
प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 736 पंजीकृत
प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 736 पंजीकृत

सिद्धार्थनगर : सोमवार की तरह मंगलवार को भी इटवा व खुनियांव ब्लाक में अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। दोनों जगहों पर सीएचसी व पीएचसी में लगाए गए कैंप में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत 736 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। शिविर में एएनएम, संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं को जहां योजना से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई। फार्म को भी जमा कराया गया।

इटवा सीएचसी में शिविर को संबोधित करते हुए बीपीएम अनिल यादव ने कहा कि पहले दिन 305 तथा आज दूसरे दिन 203 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया। एएनएम नंदावती मौर्या, आकांक्षा वर्मा, नीतू चंदेल, प्रियंका द्वारा बढि़या कार्य किया गया। इसी तरह सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करें। दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग पूरी निष्ठा से कार्य करें, जिससे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रूबी, दीप लली, शीला, सुषमा आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। खुनियांव में आयोजित कैंप में पहले दिन 80 तो आज दूसरे दिन 144 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। बीपीएम अरविद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में सभी लोगों को जागरूक करें, जिससे पात्रों तक योजना का लाभ पहुंच सके। चित्रलेखा, विभाग मिश्रा, शोभा, शिखा, ऊषा तिवारी, सुनीता, उपासना आदि एएनएम, संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी