मतदान में प्रोत्साहन के लिए खेल प्रतियोगिता

आगामी 12 मई को शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए प्रशासन तरह-तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों में जागरूकता फैला रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर स्थित बांसी बीआरसी पर जनपद स्तरीय महिला खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 11:21 PM (IST)
मतदान में प्रोत्साहन के लिए खेल प्रतियोगिता
मतदान में प्रोत्साहन के लिए खेल प्रतियोगिता

सिद्धार्थनगर : आगामी 12 मई को शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए प्रशासन तरह-तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों में जागरूकता फैला रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर स्थित बांसी बीआरसी पर जनपद स्तरीय महिला खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें दोनों प्रतियोगिताओं में शोहरतगढ़ की बालिकाएं जहां अव्वल रहीं वहीं मिठवल द्वितीय व इटवा ब्लाक तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम प्रबुद्ध सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। जिले के सभी 14 ब्लाक से आई परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें शोहरतगढ़, मिठवल व इटवा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि डीसी एनआरएलएम राम आसरे सिंह ने सील्ड देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि 12 मई को हर वोटर को वोट देने के लिए प्रेरित करें। जिला अधिकारी द्वारा लोक सभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए हमें आपको लगना होगा। इस दौरान सुरेंद्र धर द्विवेदी, ईशा खां, जनार्दन पांडेय, अनिल वरूण, त्रयंबकेश त्रिपाठी, उपेंद्र उपाध्याय, मो. नसीम, जी सान खलील, अजय वर्नवाल, सीमा द्विवेदी, किशन जी वर्मा, महेश कुमार, नागेंद्र सिंह, रीतेश श्रीवास्तव, धनंजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी