बेवा में 7.50 करोड़ की लागत से बनेगा औषधि भंडार गृह

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर बेवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो रही है। यहां 7.50 करोड़ रुपये की लागत से औषधि भंडार गृह का निर्माण होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:52 PM (IST)
बेवा में 7.50 करोड़ की लागत से बनेगा औषधि भंडार गृह
बेवा में 7.50 करोड़ की लागत से बनेगा औषधि भंडार गृह

सिद्धार्थनगर : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर बेवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो रही है। यहां 7.50 करोड़ रुपये की लागत से औषधि भंडार गृह का निर्माण होने जा रहा है। शनिवार एसडीएम त्रिभुवन के नेतृत्व में राजस्व टीम ने परिसर में इसके लिए भूमि चिह्नांकन का कार्य पूरा किया। बताया इसके निर्माण से स्थानीय स्तर पर दवा स्टाक रखने की क्षमता बढ़ जाएगी।

कोविड काल में सरकारी अस्पताल की सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। तहसील के पीएचसी जहां उच्चीकृत होने जा रहे हैं वहीं बेवां सीएचसी में भी जरूरी काम हो रहे हैं। पीकू वार्ड, आक्सीजन प्लांट के बाद यहां सात करोड़ पचास लाख रुपये से औषधि भंडार घर बनाया जाएगा। परिसर में ही इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है। इस भवन में वातानुकूलित चैंबर भी रहेगा जहां निश्चित तापमान पर रखी जाने वाली दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में स्टोर हो सकेंगी। अधीक्षक डा. वीएन चतुर्वेदी ने बताया कि पहले स्टाक सीमित रखना पड़ता था, जगह नहीं थी। निर्माण होने से समस्या समाप्त होगी। व्यापक स्तर पर प्रेरणा साथी का करे चयन : बीईओ सिद्धार्थनगर : बीईओ नौगढ़ रमेश चंद्र मौर्या ने शनिवार को बीआरसी परिसर में बैठक की। ई-पाठशाला, प्रेरणा साथी चयन, पुस्तको के क्यूआर कोड स्कैन कर अध्ययन करने को विधि बताई। बीईओ ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यालय बंद हैं। ऐसे में ई-पाठशाला व मोहल्ला क्लास के माध्यम से छात्रों को शिक्षा दी जा रही है। शिक्षक स्कूल में उपस्थित हो कर दीक्षा एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करें। ई-पाठशाला से छात्रों को शिक्षा दिया जाए। जिस अभिभावक के पास स्मार्ट फोन नही है उनके बच्चों को मुहल्ला क्लास में पढ़ाया जाए। पुस्तकों पर क्यूआर कोड है, इसे स्कैन करके पढ़ाई की जाएगी। शिक्षक डायरी नियमित उपयोग करें। एआरपी सुरेंद्र कुमार भारती ने कहा शिक्षक संकुल सहित सभी शिक्षक एक प्रेरणा साथी का चयन करके उनके मोबाइल में एप लोड कर लें। एआरपी विक्रांत त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, दीपेंद्र पांडेय, मनोज पांडेय, सुभाष पांडेय, रीता चौधरी, अनिल पांडेय, आरती चौधरी, पंकज यादव, ओलंपिका, अनुराधा पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी