चौराहों व सीमा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। बुधवार को सभी अंतरराष्ट्रीय जनपदीय सीमाओं पर पुलिस व एसएसबी के जवान चेकिग करते रहे। बाजार व कस्बों में पुलिस टीम गश्त करती रही। प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रही। ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:05 PM (IST)
चौराहों व सीमा क्षेत्र में ड्रोन 
कैमरे से हुई निगरानी
चौराहों व सीमा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

सिद्धार्थनगर : अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। बुधवार को सभी अंतरराष्ट्रीय, जनपदीय सीमाओं पर पुलिस व एसएसबी के जवान चेकिग करते रहे। बाजार व कस्बों में पुलिस टीम गश्त करती रही। प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रही। ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात से ही बढ़नी, कोटिया बाजार, खुनुवां, बजहा, कपिलवस्तु, ककरहवा आदि सीमा पर गश्त शुरू कर दिया था। सर्चलाइट से लैस जवान टोलियों की शक्ल में घूमते रहे। नेपाल की ओर जाने वाले पगडंडियों पर विशेष निगाह रखी गई। नेपाल से आने वाले एंबुलेंस को सघन जांच के बाद प्रवेश करने की अनुमति दी। अंतरजनपदीय सीमा पर पुलिस के जवान चेकिग करते रहे। वाहनों की सघन चेकिग की गई। सदर थाना की पुलिस मुख्यालय पर गश्त करती रही। एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम, सीओ सदर दिलीप कुमार सिंह, एसओ सदर राजेंद्र बहादुर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी पुरानी नौगढ़ राजेश शुक्ला, जिला जेल द्वारिका प्रसाद चौधरी, एसआइ अजय सिंह आदि क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। शोहरतगढ़ कस्बा में एसडीएम शोहरतगढ़ अनिल कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह, एसओ ढेबरूआ तहसीलदार सिंह आदि गश्त करते रहे। इटवा में सीओ श्रीयश त्रिपाठी, एसओ सत्येंद्र कुंवर, एसआइ रामेश्वर यादव आदि क्षेत्र भ्रमण करते रहे। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में बलरामपुर सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। एसओ त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जवान गश्त करते रहे।

chat bot
आपका साथी