गोशाला में न होने पाए दिक्कत

गो-शाला में मौजूद बेसहारा पशुओं को समय से चारा-पानी उपलब्ध कराया जाय। तीन दिनों के अंतराल पर पशुओं के सेहत की जांच पशु चिकित्सक करें। हर तीसरे दिन निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।सड़क पर बेसहारा पशु न दिखें इसके लिए जरुरी बंदोबस्त किया जाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:58 PM (IST)
गोशाला में न होने पाए दिक्कत
गोशाला में न होने पाए दिक्कत

सिद्धार्थनगर : गो-शाला में मौजूद बेसहारा पशुओं को समय से चारा-पानी उपलब्ध कराया जाय। तीन दिनों के अंतराल पर पशुओं के सेहत की जांच पशु चिकित्सक करें। हर तीसरे दिन निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।सड़क पर बेसहारा पशु न दिखें इसके लिए जरुरी बंदोबस्त किया जाय। उक्त बातें बुधवार को डीएम कुणाल सिल्कू ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कही। पीएम आवास की प्रगति जानी। सिल्कू ने समस्त उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकरियों को निर्देश दिया कि गोशाला में मौजूद पशुओं को कोई दिक्कत न होने पाए। इसका सभी को ख्याल रखने की जरुरत है। पानी, भूसा तथा हरा चारा आदि की व्यवस्था हर वक्त रखना जरूरी ह्रै। कहा कि पशुओं के टीकाकरण व सुरक्षा के संबध में समस्त सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सिल्कू ने सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, की प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। सीडीओ हर्षिता माथुर, एडीएम प्रमोद शंकर शुक्ला,सीएमओ डॉ आरके मिश्र, डीपीआरओ अनिल कुमार ¨सह, जिविनि एएन मौर्य, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी अनूप कुमार ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी