डीएलएड परीक्षा के लिए अधिकारी नियुक्त

डीएलएड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। 25 से 29 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए तहसीलदारों को नियुक्त किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:41 PM (IST)
डीएलएड परीक्षा के लिए अधिकारी नियुक्त
डीएलएड परीक्षा के लिए अधिकारी नियुक्त

सिद्धार्थनगर : डीएलएड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। 25 से 29 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए तहसीलदारों को नियुक्त किया गया है।

डीएम कुणाल सिल्कू ने कहा कि मुख्यालय के निकट एनआईओएस ने तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर में सदर तहसीलदार संतोष कुमार ओझा, रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज तेतरी बाजर में तहसीलदार शोहरतगढ़ अर¨वद कुमार व मूरति देवी स्मारक महाविद्यालय पकड़ी, उस्का बाजार में तहसीलदार बांसी वीरेंद्र कुमार गुप्ता को नियुक्त किया है। इन अधिकारियों को निर्धारित समय पर डबल लाक से प्रश्नपत्र प्राप्त करने व व परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे जमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी