बार व बेंच के बीच स्थापित हो बेहतर संबंध: जिला जज

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन ने नवागत जिला जज का स्वागत किया। वादकारियों को सुलभ न्याय दिलाने पर चर्चा की गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:24 PM (IST)
बार व बेंच के बीच स्थापित 
हो बेहतर संबंध: जिला जज
बार व बेंच के बीच स्थापित हो बेहतर संबंध: जिला जज

सिद्धार्थनगर : जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन ने नवागत जिला जज का स्वागत किया। वादकारियों को सुलभ न्याय दिलाने पर चर्चा की गई।

जिला जज नीलकंठ सहाय ने कहा कि वादकारियों को समय से व सुलभ न्याय दिलाना प्राथमिकता में शुमार है। बार व बेंच में बेहतर संबध स्थापित किया जाएगा। अध्यक्ष बार एसोसिएशन अखंड प्रताप ¨सह ने कहा कि जनपद न्यायालय में मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है। इन कमियों को दूर करने का सार्थक प्रयास किया जाए। वादकारियों को समय से न्याय मिले, यह बार एसोसिएशन की प्राथमिकता में है। एडीजे ध्रुव कुमार त्रिपाठी, सीजेएम संजय चौधरी, एचएन उपाध्याय, पीपी मिश्रा, शेखर ¨सह, दिव्यप्रकाश शुक्ला, संजय पाठक, अजय चौरसिया, वीरेंद्र श्रीवास्तव, राघवेंद्र ¨सह, जमील अहमद आदि ने भी संबोधित किया। संचालन महामंत्री अंजनी कुमार दूबे ने किया। इस दौरान भूपेंद्र ¨सह बघेल, विनोद शुक्ला, राहुल दूबे, अजय पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, घनश्याम उपाध्याय, विनोद चौधरी, रामचंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी