सीएमएस को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जिला अस्पताल में लंबे समय से सीएमएस से कुछ चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ का विवाद चल रहा है। मामले की शिकायत शासन स्तर तक हुई है। डीएम दीपक मीणा ने अपने स्तर से दो जांच टीम गठित की है। जांच अभी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:15 PM (IST)
सीएमएस को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
सीएमएस को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर: संयुक्त जिला अस्पताल में मंगलवार को चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने सीएमएस को हटाने के लिए आंदोलन किया। सोमवार की देर शाम जिले के दौरे पर आए अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मंडल डा. पीके शाही को पत्र देकर सीएमएस के उत्पीड़न से अवगत कराया। एडी हेल्थ ने सीएमएस व चिकित्सकों से मिलकर विवाद की वजह भी जानी। कर्मचारियों ने सुबह ओपीडी गेट पर नारेबाजी की। जल्द कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।

जिला अस्पताल में लंबे समय से सीएमएस से कुछ चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ का विवाद चल रहा है। मामले की शिकायत शासन स्तर तक हुई है। डीएम दीपक मीणा ने अपने स्तर से दो जांच टीम गठित की है। जांच अभी जारी है। डा. एके झा ने कहा कि सीएमएस मनमानी पर उतर चुके हैं। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महिला स्टाफ का उत्पीड़न निरंतर जारी है। विरोध करने पर कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री गोविद प्रसाद ओझा ने कहा कि किसी भी स्टाफ के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। हम सब किसी भी स्तर तक जाकर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। कर्मचारी समन्वय एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष उमेश पाण्डेय, डा. अनूप यादव, डा. मनोज त्रिपाठी, डा. संगीत, डा. अशोक झा, डा. मोहम्मद अकरम, एसएन उपाध्याय, संजीत गुप्ता, प्रदीप मिश्र, रकीबुल्लाह, अशोक मिश्रा, अजय यादव, किरन अग्रहरि, रुपम सिंह, सलीम सिद्दीकी, अरुण मिश्रा, कंचन पटेल, दिनेश कुमार, उदयराज, अनुराग श्रीवास्तव, अरुण कुमार त्रिपाठी, विजय पासवान, विजय लक्ष्मी चौधरी, किरन पाण्डेय, डीसी पाठक,जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी