चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, असलहा बरामद

थाना क्षेत्र में हुई दो अलग- अलग चोरी में शामिल दो चोर गुरुवार को पुलिस हत्थे चढ़ गए। दोनों के पास से चोरी के सामान व नकदी सहित असलहा भी बरामद हुआ है। पकडे़ गए चोरों में सूरज लोधी पुत्र रामदास लोधी निवासी पौनी थाना बेलहर जिला संतकबीरनगर एवं रामजतन चौधरी पुत्र रामकरन चौधरी निवासी छाता थाना दुधारा शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:29 PM (IST)
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, असलहा बरामद
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, असलहा बरामद

सिद्धार्थनगर : थाना क्षेत्र में हुई दो अलग- अलग चोरी में शामिल दो चोर गुरुवार को पुलिस हत्थे चढ़ गए। दोनों के पास से चोरी के सामान व नकदी सहित असलहा भी बरामद हुआ है। पकडे़ गए चोरों में सूरज लोधी पुत्र रामदास लोधी निवासी पौनी थाना बेलहर जिला संतकबीरनगर एवं रामजतन चौधरी पुत्र रामकरन चौधरी निवासी छाता थाना दुधारा शामिल हैं।

ग्राम पीढि़यां स्थित पीढ़ेश्वर नाथ मंदिर से छह अगस्त को घंटियों व दानपात्र की चोरी हुई थी। इसके डेढ़ माह बाद ही 30 सितंबर की रात कनपुरवा गांव निवासी प्रह्लाद चौधरी के कबाड़ लदे डीसीएम पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने डीसीएम को मुंडेरवा बाजार स्थित पुल के पास से 18 अक्टूबर को तो बरामद कर लिया पर चोर हाथ नहीं लगे थे। गुरुवार भोर में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय यादव, एसओजी प्रभारी पंकज कुमार पांडेय अपने सहयोगियों के साथ बेलौहा मरवटिया मार्ग पर पचमोहनी मोड़ के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान सूरज लोधी के पास एक तमंचा व 21100 रुपये एवं रामजतन चौधरी के पास से एक चाकू और 19000 रुपये नकद बरामद हुए। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने घटना का का पर्दाफाश करते हुए बताया कि सूरज लोधी की बेलौहा बाजार स्थित छोटी मस्जिद के सामने कबाड़ की दुकान है। छह अगस्त को पीढि़या मंदिर से घंटियां चुराकर आरोपियों ने इसी दुकान पर रखा था। 30 नवंबर की रात इन्हीं दोनों ने कनपुरवा से कबाड़ लदा डीसीएम भी चुराया था। उसी डीसीएम पर चोरी की घंटियों को रख चोर उसी रात उन्नाव जनपद के दही चौकी के पास रामजतन लोहा भंडार नामक दुकान के मालिक सेठ दामोदर को 76570 रुपये में बेच दिया था।

chat bot
आपका साथी