32 पुलिसकर्मियों समेत 100 नए कोरोना पॉजिटिव

मंगलवार को 1682 लोगों की जांच रिपोर्ट में 100 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 32 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। 1590 की रिपोर्ट निगेटिव मिली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:22 PM (IST)
32 पुलिसकर्मियों समेत 100 नए कोरोना पॉजिटिव
32 पुलिसकर्मियों समेत 100 नए कोरोना पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर : मंगलवार को 1682 लोगों की जांच रिपोर्ट में 100 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 32 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। 1590 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

जिले में पॉजिटिव की संख्या अब 1301 हो गई है। 484 एक्टिव केस हैं। अभी तक 803 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 14 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 37987 लोगों की जांच कराई है।

सीएमओ डा. आइबी विश्वकर्मा ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में 36 मरीज मिले हैं। इनमें पुलिस लाइन में 31 कर्मी, बीएसए दफ्तर में दो, डीसीएच, विद्युत खंड व इंदिरानगर में एक-एक मरीज मिले हैं। डुमरियागंज में 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कस्बा में पांच, ग्राम रेठना में 16, बधिया बाजार में तीन, निजी अस्पताल, बेवा बाजार, सेमरी व बंजरहवा में एक-एक मरीज मिले हैं। इटवा ब्लाक के खरिकहवा व बाजार में दो-दो, इटवा थाना, सादवा, राजपुर व दुफेड़िया में एक-एक मरीज पाए गए हैं। लोटन ब्लाक के ग्राम धनधरा में तीन, नेतवर व नरकटहा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हैं। शोहरतगढ़ के एक निजी अस्पताल, बगहवा, महदेवा माली, बांसी के मोहल्ला गौतम बुद्ध नगर में तीन, खुनियावं के मझवा में दो, बरगदवा पश्चिम में एक, उसका बाजार के भिटपरा व केवटलिया में एक-एक, खेसरहा के चितौनी में दो और बढ़नी बाजार व बर्डपुर बाजार में एक-एक मरीज मिले हैं।

..

अधिशासी अभियंता विद्युत पॉजिटिव

डुमरियागंज : विद्युत वितरण खंड कार्यालय डुमरियागंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह एंटीजन किट से कर्मचारियों की जांच की। 50 वर्षीय अधिशाषी अभियंता की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। टीम ने होम क्वारंटाइन कराया। कर्मियों में हड़कंप मच गया। सीएचसी अधीक्षक बेंवा डा. बीएन चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि की है।

..

युवक व वृद्ध मिले संक्रमित

घोसियारी : खेसरहा ब्लाक के ग्राम एकडेंगवा के टोला छितौनी में दो लोग संक्रमित मिले हैं। इनका लार का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। आठ अगस्त को लगे कैंप में 22 वर्षीय युवक व 80 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। लेकिन दोनों में दिख रहे लक्षण के आधार पर जांच कराई गई थी। सीएचसी अधीक्षक खेसरहा डा. एसके भारती ने बताया कि वृद्ध की फिर से जांच कराई जा रही है। पता किया जा रहा है कि वह किसी अन्य बीमारी से ग्रसित तो नहीं है।

chat bot
आपका साथी