कोरोना पर ऑनलाइन चलेगा जागरूकता कोर्स

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की प्रेरणा से ऑनलाइन जागरूकता मुहिम इंडिया अगेंस्ट कोरोना प्रारंभ की गई है। सिद्धार्थनगर में इसके लिए जिला वालंटियर कुलदीप कुमार स्काउट मास्टर को बनाया गया है। यहां भी कोरोना पर ऑनलाइन जागरूकता कोर्स चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:34 PM (IST)
कोरोना पर ऑनलाइन चलेगा जागरूकता कोर्स
कोरोना पर ऑनलाइन चलेगा जागरूकता कोर्स

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की प्रेरणा से ऑनलाइन जागरूकता मुहिम इंडिया अगेंस्ट कोरोना प्रारंभ की गई है। सिद्धार्थनगर में इसके लिए जिला वालंटियर कुलदीप कुमार स्काउट मास्टर को बनाया गया है। यहां भी कोरोना पर ऑनलाइन जागरूकता कोर्स चलाया जाएगा।

कुलदीप ने बताया कि विभिन्न राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं द्वारा विकसित की गई इस वेबसाइट को कानपुर देहात जिलाधिकारी द्वारा लांच किया गया। जिसके बाद देश के विभिन्न हिस्से से लोग जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सिद्धार्थनगर में भी पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। वेबसाइट पर कोरोना संक्रमण के फैलने, लक्षण व बचाव संबंधित जानकारी दी जा रही है। प्रतिभागियों को टेस्ट देने की व्यवस्था भी बनाई गई है। इन्हें सर्टिफिकेट भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी