विकास कार्यों को समय से कराएं पूरा: डीएम

डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को आंबेडकर सभागार में बैठक हुई। विकास कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन का सत्यापन कराकर भुगतान कराने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:06 PM (IST)
विकास कार्यों को समय से कराएं पूरा: डीएम
विकास कार्यों को समय से कराएं पूरा: डीएम

सिद्धार्थनगर: डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को आंबेडकर सभागार में बैठक हुई। विकास कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन का सत्यापन कराकर भुगतान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पशुओं का टीकाकरण व गोशालाओं में पर्याप्त चारे की उपलब्धता व सभी गोशाला सक्रिय कराना सुनिश्चित करें। सामुदायिक शौचालय निर्माण व हैण्डपम्प रिबोर के कार्य को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना),प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गई। सीडीओ पुलकित गर्ग, सीएमओ डा. संदीप चौधरी संदीप चौधरी, परियोजना निदेशक संत कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह आदि मौजूद रहे। शिक्षकों की समस्याओं को दूर करे विभाग सिद्धार्थनगर : मंगलवार को बीआरसी परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों की बैठक हुई। समस्याओं पर चर्चा की गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षकों की सभी जायज मांगों पर संगठन उनके साथ खड़ा मिलेगा।

ब्लाक मंत्री रामजी केसरवाना ने कहा कि शिक्षक हितों को लेकर संगठन सदैव गतिशील रहा है। जो भी लंबित समस्याएं हैं उसको लेकर हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। हेमंत कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी लोग एकजुटता बनाएं रखे और संगठन को मजबूती प्रदान करें, निश्चित ही हम लोगों की मांगें पूरी होंगी। अरूण कुमार विश्वकर्मा व अवधेश कुमार ने संबोधित किया। अजीत चौधरी, डा. कपिल तिवारी, अमरजीत सिंह, बलराम शाहू, राजकुमा, तिलकधारी, प्रदीप मिश्रा, दिवाकर भट्ट, देवेन्द्र प्रकाश गोंड, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी