मटकी फोड़कर जाल्हेखोर की टीम बनी विजेता

बांसी क्षेत्र के ग्राम जाल्हेखोर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जाल्हेखोर की टीम ही विजेता रही। गांव में बुधवार की सुबह से ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:10 AM (IST)
मटकी फोड़कर जाल्हेखोर
की टीम बनी विजेता
मटकी फोड़कर जाल्हेखोर की टीम बनी विजेता

सिद्धार्थनगर : बांसी क्षेत्र के ग्राम जाल्हेखोर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जाल्हेखोर की टीम ही विजेता रही। गांव में बुधवार की सुबह से ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह था। शाम तीन बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता में जाल्हेखोर समेत बिमौआ बुजुर्ग, डड़वाघाट, सिघिया गांव की टीमें शामिल हुईं । सभी टीमें बारी-बारी से प्रयास करती रहीं। शाम पांच बजे के करीब जाल्हेखोर की टीम को कामयाबी मिल गई। दर्शकों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। विजेता टीम को नकद पुरस्कार मिला। राकेश कनौजिया, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र द्विवेदी, संतोष चौबे, श्याम द्विवेदी, पिटू, संदीप, प्रमोद दुबे,अनुराग, आर्मिन्दर, सतीश, विकास, प्रदीप यादव, पप्पू, वीरेंद्र, गोलू आदि दर्जनों लोग टीम में शामिल थे। सैकड़ों लोग दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी