सांसद ने किया पंचायत भवन का भूमिपूजन

सांसद जगदंबिका पाल ग्राम पंचायत जोगिया में पंचायत भवन का भूमिपूजन व नींव की ईंट रख भवन का शिलान्यास किया। कहा कि जोगिया गांव में पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को अब कहीं दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही छत के नीचे उनके सभी समस्याओं का निस्तारण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:46 PM (IST)
सांसद ने किया पंचायत भवन का भूमिपूजन
सांसद ने किया पंचायत भवन का भूमिपूजन

सिद्धार्थनगर : सांसद जगदंबिका पाल ग्राम पंचायत जोगिया में पंचायत भवन का भूमिपूजन व नींव की ईंट रख भवन का शिलान्यास किया। कहा कि जोगिया गांव में पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को अब कहीं दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही छत के नीचे उनके सभी समस्याओं का निस्तारण होगा।

पाल ने कहा कि गांव से पंचायत भवन तक आने वाली सड़क का भी जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। ग्राम प्रधान अरविद कर पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया। पूर्व चेयरमैन नौगढ़ एसपी अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशलेंद्र त्रिपाठी, ग्राम सचिव संजय वरुण, ओमप्रकाश पंकज, योगेंद्र नाथ मिश्रा, सर्वेश्वर मिश्रा, मिथिलेश सिंह, अखिलेश सिंह, ग्राम प्रधान नरसिंह, विक्रम, संतोष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी