मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज

बिस्कोहर कस्बे को नई नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद आगामी 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कस्बे में हो रहा है। जैसे ही उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना मिली प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:00 PM (IST)
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज

सिद्धार्थनगर : बिस्कोहर कस्बे को नई नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद आगामी 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कस्बे में हो रहा है। जैसे ही उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना मिली, प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। गुरुवार की सायं जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण करते हुए तैयारी पर चर्चा की। इस बीच पीडब्लूडी, विद्युत विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने सर्वप्रथम हेलीपैड स्थल के लिए जगह देखी। कस्बे के उत्तर तुलसीपुर-इटवा मार्ग के पास स्थित मैदान को उपयुक्त बताया गया। कार्यक्रम स्थल के लिए छेदीलाल इंटर कालेज की फील्ड का मुआयना किया, यहां मंच के साथ बनने वाले पंडाल के बारे में चर्चा की गई। डीएम-एसपी ने मंत्री से तैयारी की बाबत चर्चा करते हुए मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक एसपी मायाराम वर्मा, एसडीएम विकास कश्यप, तहसीलदार अरविद कुमार, एसडीओ विद्युत कौशल किशोर, बीडीओ रामदेव भारती, थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्या, दीप नारायण, व्यास चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

-

चौकी का निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ पुलिस कप्तान विजय ढुल ने गुरुवार की सायं बिस्कोहर पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। अभिलेखों की गहनता पूर्वक जांच करते हुए विभिन्न बिदुओं पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार को जरूरी हिदायत दी। चौकी पर की गई बेहतर व्यवस्था के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी