बंद हुए खाते नहीं खुले तो आंदोलन करेंगे ग्राम प्रधान

, सिद्धार्थनगर : विकास भवन के सभागार में प्रधान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता लालित शर्मा की उपस्थिति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST)
बंद हुए खाते नहीं खुले तो 
आंदोलन करेंगे ग्राम प्रधान
बंद हुए खाते नहीं खुले तो आंदोलन करेंगे ग्राम प्रधान

, सिद्धार्थनगर : विकास भवन के सभागार में प्रधान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता लालित शर्मा की उपस्थिति में प्रधानों की बैठक हुई । जिसमें प्रशासन ने 127 पंचायतों के खाते अकारण रोक दिए जाने और दर्जन भर प्रधानों पर मुकदमा दर्ज कराने का विरोध किया। खेसरहा के मुजडीह के प्रधान के अधिकार सीज कर दिये गये हैं । कहा कि अब जिला प्रशासन प्रधानों के बल पर 26 तारीख को जिला ओडीएफ घोषित कर रहा है । प्रधानों ने एक स्वर से यह निर्णय लिया गया कि अब ओडीएफ का बहिष्कार होगा। 22 को एक बार डीएम से वार्ता करने पर सहमति बनी। प्रधानों ने निर्णय लिया कि सभी 127 खाते खोल दिए गए तो ठीक है, नहीं 26 नवम्बर को 10 बजे विकास भवन परिसर में अनिश्चित काल के लिये आमरण अनशन पर वे बैठक जाएंगे । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ताकिब रिजवी व संचालन जिला महामंत्री मो हमजा ने किया। जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा, कन्हैया पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, विजय यादव, सुनील यादव, कमरजमा, दिवाकर पांडे, कोकिला, याकूब, सतीश ¨सह, जमशेद आलम, बबूल पांडेय, महेंद्र यादव, जवाहिर यादव, अजीज, मदन ¨सह, मोनू बाबा आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी