मुख्यमंच पर चढ़कर तैयारियों का लिया जायजा

सिद्धार्थनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आागमन का कार्यक्रम भले स्थगित कर दिया गया हो लेकिन मु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:05 AM (IST)
मुख्यमंच पर चढ़कर तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंच पर चढ़कर तैयारियों का लिया जायजा

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आागमन का कार्यक्रम भले स्थगित कर दिया गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में तैयार किये गए हेलीपैड देखने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के लिए तैयार किए गए मुख्यमंच पर चढ़े। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा को निर्देशित कि मुख्यमंच के अलावा अन्य मंच के लिए भी जगह निर्धारित कर ली जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर मंच तैयार किया जा सके।

मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय स्थित ग्राउंड पर पहुंचे। वहां तैयार किये जा रहे हेलीपैड को देखा। जनप्रतिनिधियों व भाजपा जिलाध्यक्ष से बातचीत की। पार्टी की स्थिति पर चर्चा किया। हेलीपैड व ग्राउंड का निरीक्षण करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयार किए गए मुख्यमंच पर चढ़े। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वह मुख्यमंच के अलावा अन्य मंच के लिए भी जगह निर्धारित कर लें। ताकि जरूरत पड़ने पर दूसरा मंच भी तैयार रहे। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह, शिक्षामंत्री डा.सतीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह, शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह, सदर विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविद माधव, सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

--

तीमारदारों को मिलेगा सस्ता भोजन

सिद्धार्थनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन परिसर के हेलीपैड के पास बने शेफ हाउस के बाहर जिलाधिकारी से कहा- दीपक ध्यान देना, मेडिकल कालेज में ऐसी व्यवस्था करनी है, जिसमें तीमारदारों को सस्ते दर पर भोजन मिले। कैंटीन का टेंडर निकालते समय इसे स्पष्ट करना होगा। जिसपर पास में मौजूद सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इसके लिए कैंटीन संचालक को निर्देशित करना होगा।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री वापस हेलीपैड के लिए पुलिस लाइन पहुंचे। वह सेफ हाउस में गए। बाहर निकले तो स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी, सांसद के साथ कमिश्नर अनिल सागर, आइजी बस्ती रेंज अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे। कहा कि प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार लोगों की ओपीडी चलेगी। मरीज के तीमारदारों के लिए रैन बसेरा बनाया जाएगा। इनके भोजन के लिए सस्ती कैंटीन होनी चाहिए। पूरे मेडिकल कालेज परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी