पोषण सहभोज में आनंदित दिखे बच्चे

राष्ट्रीय पोषण मिशन जागरूकता माह में गुरुवार को पब्लिक स्कूलों के छात्रों ने परिषदीय विद्यालय के बचों के साथ टिफिन शेयर किया। इस दौरान वह आनंदित दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:44 AM (IST)
पोषण सहभोज में आनंदित दिखे बच्चे
पोषण सहभोज में आनंदित दिखे बच्चे

सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय पोषण मिशन जागरूकता माह में गुरुवार को पब्लिक स्कूलों के छात्रों ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों के साथ टिफिन शेयर किया। इस दौरान वह आनंदित दिखे। सदर ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय लमतिहवा में चिल्ड्रेन एजुकेशन गार्डन स्कूल के बच्चे पहुंचे। टिफिन करने के बाद परिसर में लगे झूला का आनंद लिया। कंपोजिट स्कूल कोड़रा में चंद्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल महनगा के बच्चों ने सहभोज किया। दोनों स्कूल के बच्चों ने साथ में खेलकूद की। यहां पर बच्चों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सहभोज का सजीव प्रसारण भी देखा। बीईओ रमेश चंद्र मौर्य, रामशंकर यादव, प्रधानाचार्य पवन जायसवाल, राजीव त्रिपाठी, रामसुभग, शमशाद अहमद, सुरेंद्र भारती, नियाज अहमद, अरूण त्रिपाठी, विक्रांत त्रिपाठी, सुभाष पांडेय, मनोज पांडेय, अमित श्रीवास्तव, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे। परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने सुना शिक्षामंत्री का संबोधन सिद्धार्थनगर:केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेद्र प्रधान का कंपोजिट ग्रांट विद्यालय मधुबेनिया में टिफिन चेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका प्रसारण आनलाइन किया गया। प्राथमिक विद्यालय मौलबी महदेवा तथा कम्पोजिट विद्यालय चिल्हिया की छात्र छात्राओ व शिक्षकों ने कार्यक्रम का संजीव प्रसारण देखा। बच्चों ने सांसद जगदंबिका पाल, बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चन्द द्विवेदी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व विधायकों के संबोधन को भी सुना।बीइओ अभिमन्यु के दिशा - निर्देशन में आयोजित पोषण कार्यक्रम में आनलाइन प्रतिभाग किये दोनों विद्यालयों के बच्चे कार्यक्रम को देखकर खुश रहे। बच्चों को मेन्यू के अनुसार रोटी व दाल - सब्जी भी परोसी गई। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार,अतीउल्लाह,मुस्तन शेरूल्लाह ,मनोज यादव,कल्पना,जीतेन्द्र, स्मृति,विजय प्रकाश,प्रेम शंकर चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी