बच्चों ने टिफिन शेयर कर दिया समरसता का संदेश

राष्ट्रीय पोषण माह में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चिल्लेदर्रा ग्रांट में टिफिन शेयर कार्यक्रम हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने परिषदीय विद्यालय के बचों के साथ भोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:18 AM (IST)
बच्चों ने टिफिन शेयर कर दिया समरसता का संदेश
बच्चों ने टिफिन शेयर कर दिया समरसता का संदेश

सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय पोषण माह में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चिल्लेदर्रा ग्रांट में टिफिन शेयर कार्यक्रम हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों के साथ भोजन किया। राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को मधुबेनिया में कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। रचनात्मक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इनमें आपसी मेलजोल की भावना भी बढ़ेगी। बच्चों ने आनंदित होकर भोजन किया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ऐसे कार्यक्रमों को करवा कर बच्चों को सामाजिकता से जोड़ने का काम कर रही है। एआरपी सुरेंद्र भारती, विक्रांत त्रिपाठी, सुभाष पांडेय, ग्राम प्रधान चंद्रिका यादव, नंदलाल लोधी, फिरासत हुसैन आदि मौजूद रहे। निपुण व राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रशिक्षित हुए अध्यापक

सिद्धार्थनगर : भारत सरकार के निपुण शिक्षा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल रेडीनेस आनलाइन प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को संपन्न हुआ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश एवं निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशन में संस्थान के प्राचार्य उपेंद्र कुमार के संरक्षण में जिले के प्रत्येक ब्लाक के सभी न्याय पंचायत से एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया था और सभी को चार बैच में प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें सभी ब्लाक के न्याय पंचायतों के एक-एक संकुल शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में भागीदार बनाया गया। प्रशिक्षण डायट प्रवक्ता मनीष यादव एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप के प्रशिक्षक अपूर्व श्रीवास्तव ने दिया। प्रशिक्षण होस्ट के रूप में डायट प्रवक्ता सतीश कुमार धवन, डा प्रतिभा सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जखौली, डुमरियागंज के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार ने समय समय पर सभी प्रशिक्षण लेने वाले संकुल शिक्षक-शिक्षिकाओं को तकनीकी जानकारियां दी। डायट प्रवक्ता मंजुला यादव ने अनुश्रवण किया गया। अनिल बने व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक सिद्धार्थनगर : प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिल कुमार जायसवाल व युवा नेता राम निवास उपाध्याय को भाजपा के अलग-अलग संगठनों में जिम्मेदारी दी गई है।अनिल जायसवाल भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ में जिला सह-संयोजक तो वहीं राम निवास किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। दल सिगार दुबे, मदन दुबे, विकास जायसवाल, अजय गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, जगदीश यादव, शंभू नाथ सोनी, आनंद छापड़िया, भोला प्रसाद, राजू सोनी, शिवा, विपिन जायसवाल, अनमोल आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी