हियुवा नेता के अंतिम यात्रा में निकला कारवां

सड़क दुर्घटना में गई चौथी जान सभी की थी आंखें नम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 11:19 PM (IST)
हियुवा नेता के अंतिम यात्रा में निकला कारवां
हियुवा नेता के अंतिम यात्रा में निकला कारवां

सिद्धार्थनगर: बुधवार को हियुवा नेता व चेयरमैन पति सुभाष गुप्ता का शव शोहरतगढ़ पहुंचते ही हर तरह का माहौल गमगीन हो गया। सुबह से ही कस्बा स्थित उनके आवास के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जहां पर हर किसी की नम आंखें दुखी मन 14 दिसंबर की हादसे की कहानी बयां कर रही थीं। सड़क दुर्घटना ने चौथी जान ले चुकी थी। हर आंखों से आंसुओं की बौछार छलकी। अंतिम दर्शन के लिए दलीय प्रतिबद्धताएं तोड़ते हुए जन सैलाब उमड़ पड़ा।

एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम शव स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को साढ़े दस बजे जैसे ही दो एंबुलेंस से उनका शव आवास पर पहुंचा, कस्बे में कोहराम मच गया। हर तरफ चीत्कार सुनाई देने लगा। हर नजरें अंतिम दर्शन को बेताब रहीं। दुकानें बंद कर पूरा कस्बा उनके आवास के सामने उमड़ पड़ा। गालियां सूनी और सड़कें लोगों से जाम हो गई। चेयरमैन बबिता कसौधन की करुण क्रंदन ने सबके हृदय को झकझोर कर रख दिया। पति के शव को देख वह बेहोश हो गई। किसी तरह स्वजनों ने उन्हें संभाला। बेटे अमित, सौरभ व अंकित छोटी बहन व चाची की मौत के 15 दिन बाद पिता के निधन पर उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। तीनों लड़के अपनी मां चेयरमैन बबिता कसौधन को संभालने तो कभी पापा के शव से लिपट कर रोने लगते। शव यात्रा में अपने-अपने छतों से महिलाओं ने पुष्प वर्षा करते हुए हाथ जोड़कर अंतिम सलाम किया। सुरक्षा व्यवस्था में शोहरतगढ़ थाने के अलावा कपिलवस्तु, लोटन, ढेबरुआ व चिल्हिया की फोर्स लगाई गई। अंतिम यात्रा में यह रहे शामिल

सांसद जगदम्बिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविद माधव, डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह, सदर विधायक श्याम धनी राही, शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह, राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह व बाबूलाल बाल्मीकि, हियुवा प्रदेश सहमंत्री पीके मल, मंडल प्रभारी अंशुमाली धर द्विवेदी, हियुवा जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला महामंत्री अजय सिंह, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंथ बलराम दास, पूर्व नपा अध्यक्ष जमील सिद्दीकी, बढ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष निसार बागी, एसपी अग्रवाल, सूर्य प्रकाश पांडेय, केपी सिंह, उमेश सिंह, अभय सिंह, डा. सरफराज अंसारी, डा शादाब अंसारी, डीएम दीपक मीणा, एएसपी मायाराम वर्मा आदि। 15 दिन बाद स्वजनों पर फिर टूटा दुखों का पहाड़

स्वजन ने 15 दिन पहले वाहन दुर्घटना में हुई तीन मौत के सदमे से उभर नहीं पाए थे कि हियुवा नेता की मौत से स्वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 14 दिसंबर की दुर्घटना में उनकी पुत्री, भाई की पत्नी व चालक की मौत हो चुकी है। तीनों की अर्थियां एक साथ उठाई गई थी। वह दिन भी बुधवार ही रह।

chat bot
आपका साथी