डॉ. श्यामा प्रसाद के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रवादी चितक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सोमवार को मनाई गई। वक्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:15 PM (IST)
डॉ. श्यामा प्रसाद के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
डॉ. श्यामा प्रसाद के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

सिद्धार्थनगर : जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रवादी चितक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सोमवार को मनाई गई। वक्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोविद माधव जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी, कन्हैया पासवान, विपिन सिंह, फते बहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, आशीष शुक्ल, महेंद्र लोधी आदि मौजूद रहे। डुमरियागंज संवाददाता के अनुसार शाहपुर स्थित हिदू भवन के कार्यक्रम में विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने एक देश, एक प्रधान, एक निशान और एक विधान का सपना देखा था। लवकुश ओझा, अभिनव शाही मक्कू आदि मौजूद रहे। डुमरियागंज भाजपा कार्यालय पर भी जयंती मनाई गई। लोटन मे मंडल कमेटी ने जयंती पर पौधारोपण किया। मंडल अध्यक्ष दिग्नारायण सिंह, परशुराम यादव, डा. हरीराम सिंह, रामसुभग गुप्ता, रामकिशोर यादव आदि मौजूद रहे। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर पांच पौधे रोपित किए। सेक्टर प्रभारी अरविद उपाध्याय, राजकुमारी पांडेय, ओमप्रकाश यादव, अजय उपाध्याय, नीतीश पांडेय, अमित उपाध्याय, विवेक गोस्वामी आदि मौजूद रहे। इटवा प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक डा. सतीश द्विवेदी के जनसंपर्क कार्यालय पर जयंती मनाई। मंडल अध्यक्ष दीप नारायण तिवारी, रामशब्द उपाध्याय, कृष्ण मुरारी दुबे, प्रिस मिश्रा, विकास जायसवाल, सुनील पांडेय, सुरेश प्रजापति, सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी