जनहित के कार्य कर रही है भाजपा सरकार : सांसद

सांसद जगदंबिका पाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर शनिवार को सदर ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ किया। विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं से संबंधित स्टाल लगे। ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:24 AM (IST)
जनहित के कार्य कर रही है भाजपा सरकार : सांसद
जनहित के कार्य कर रही है भाजपा सरकार : सांसद

सिद्धार्थनगर : सांसद जगदंबिका पाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर शनिवार को सदर ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ किया। विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं से संबंधित स्टाल लगे। ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।

सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में देश का विकास हो रहा हैं। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मेला में विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल से लोग जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, पीएम सम्मान निधि, स्वयं सहायता समूह से लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उपनिदेशक कृषि लाल बहादुर यादव, डीडीओ शेषमणि सिंह, बीडीओ संगीता यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, विजय मिश्रा, अरुण तिवारी, राजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, गौरीशंकर यादव, प्रियंका गोस्वामी, प्रीति गुप्ता, ज्योति पांडेय, तनुश्री ओझा, शकील अहमद, वसीकुर्रहमान, सदानंद वर्मा, प्रमोद यादव, सरोज शुक्ला, गंगा मिश्रा, ओमप्रकाश महतो, विजय कुमार दुबे, लोकेश, राहुल द्विवेदी आदि मौजूद रहे। बर्डपुर ब्लाक परिसर में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह ने शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना थी विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ब्लाक प्रमुख ने कहा इस तरह के आयोजन से गरीब व्यक्ति को अनेक योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगी। लोन शिविर, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, मत्स्य पट्टा के लिए, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, पोषक काउंटर, दिव्यांग प्रमाणपत्र का स्टाल लगाया गया। बीडीओ नीरज जायसवाल, सीडीपीओ संजय सिंह, रामप्यारे, शिवमणि, रमाकांत कुशवाहा, डा. विजय प्रताप सिंह, सुजीत जायसवाल, केशभान यादव, विनय श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, भानु प्रताप सिंह, अजहरुद्दीन, अंकित शुक्ला, नागेंद्र राव, राजदीप मिश्रा, सबलू साहनी, अमित उपाध्याय, इंजी. प्रदीप चौधरी, पंकज पटेल, चंद्रमोहन चौधरी, राजकुमार चौधरी, वजहुल कमर, मोहम्मद सईद, लालजी जायसवाल, रमेशचंद्र यादव, ओमप्रकाश, मुलायम सिंह, भवानी शंकर शुक्ला, शिवसागर, विजय चौरसिया, संजय पासवान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी