बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा कर रही भाजपा

प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली उपभोक्ताओं के साथ स्मार्ट मीटर एवं निश्शुल्क कनेक्शन के नाम पर व्यापक रूप से धन उगाही कर रही है। जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है उनके नाम भी पचास हजार से एक लाख रुपये का बिजली का बिल भेज दे रहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:57 PM (IST)
बिजली उपभोक्ताओं के साथ
धोखा कर रही भाजपा
बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा कर रही भाजपा

सिद्धार्थनगर: प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली उपभोक्ताओं के साथ स्मार्ट मीटर एवं निश्शुल्क कनेक्शन के नाम पर व्यापक रूप से धन उगाही कर रही है। जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है, उनके नाम भी पचास हजार से एक लाख रुपये का बिजली का बिल भेज दे रहे हैं।

यह आरोप समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने शुक्रवार को जारी बयान में लगाया है। कहा कि पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी के व्यापक पैमाने पर बिजली कटौती की गई है। यह कटौती मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भी किया गया है। इससे यह बात जगजाहिर हो रहा है कि भाजपा सरकार अब जनता के भांति भगवान को भी बांटने पर तुली है। चौधरी ने कहा कि सपा सरकार में बिजली के बिल प्रति माह जहां 250 रुपये लगते थे, वहीं भाजपा सरकार ने उसे दोगुना कर दिया है। गांवों में जो तार पहले लगे थे, उस योगी सरकार नहीं बदलवा पा रही है। सुविधा देने के नाम पर हर तरह का टैक्स लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करने पर तुली है।

chat bot
आपका साथी