अस्पताल से बाइक चोरी

थानान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा प्रांगण से एक मोटर साइकिल शनिवार को अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा दी गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला, तो फिर घटना से संबंधित तहरीर मुकामी पुलिस को दी गई। भड़रिया निवासी बरकतुल्लाह अपने पिता सुकरूल्लह को लेकर बेवा सीएचसी पर दवा लेने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस यूपी 43 के 2521 वहीं पर खड़ी करके दवा लेने हेतु चले गए। थोड़ी देर बाद जब दवा लेकर वापस आए, तो देखा कि गाड़ी अपने स्थान पर नहीं है। इधर-उधर खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं, तो फिर उन्होंने इसकी सूचना थाने पर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:47 PM (IST)
अस्पताल से बाइक चोरी
अस्पताल से बाइक चोरी

सिद्धार्थनगर : थानान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा प्रांगण से एक मोटर साइकिल शनिवार को अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा दी गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला, तो फिर घटना से संबंधित तहरीर मुकामी पुलिस को दी गई। भड़रिया निवासी बरकतुल्लाह अपने पिता सुकरूल्लह को लेकर बेवा सीएचसी पर दवा लेने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस यूपी 43 के 2521 वहीं पर खड़ी करके दवा लेने हेतु चले गए। थोड़ी देर बाद जब दवा लेकर वापस आए, तो देखा कि गाड़ी अपने स्थान पर नहीं है। इधर-उधर खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं, तो फिर उन्होंने इसकी सूचना थाने पर दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी बताई गई। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ¨सह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। मुकदमा लिखा जाएगा। वैसे पुलिस जांच में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी