खाटू श्याम बाबा की सजी सुंदर व मनमोहक झांकी

राजस्थान अतिथि भवन में बुधवार शाम 12वां श्याम महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। खाटू श्याम बाबा की सुंदर व मनमोहक झांकी सजाई गई। श्याम बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:35 PM (IST)
खाटू श्याम बाबा की सजी सुंदर व मनमोहक झांकी
खाटू श्याम बाबा की सजी सुंदर व मनमोहक झांकी

सिद्धार्थनगर : राजस्थान अतिथि भवन में बुधवार शाम 12वां श्याम महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। खाटू श्याम बाबा की सुंदर व मनमोहक झांकी सजाई गई। श्याम बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

भजन गायक नरेश नस्सी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्याम तेरी महिमा अपरंपार, सजा हैं श्याम बाबा का दरबार आदि भजन प्रस्तुत किया। वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन गायक पंकज निगम ने खाटूधाम की माटी रास आ गयी राखो लाज मेरी हे खाटू श्याम बाबा भजन प्रस्तुत किया। श्रद्धालु झूमने लगे। कोलकता से आए कलाकारों ने श्रीकृष्ण, शिव पार्वती, हनुमान की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर मन मोह लिया। भजन गायिका विभा मिश्रा ने दुनिया चले न प्रभु श्याम के बिना-श्याम जी चलें न भक्त के बिना गीत प्रस्तुत किया। पूरा पंडाल भक्तिरस में सराबोर हो गया। भजन का दौर देर रात तक चलता रहा। खाटूश्याम की आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। शिवकुमार अग्रवाल, नंदू अग्रवाल, राजेंद्र बोरा, रवि अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, मुकेश पोद्दार, टिल्लू शर्मा, अरविद कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, श्रवण कुमार वर्मा, बंटी कसौधन, अभय, सिद्धार्थ, सोनू निगम, सुशीला वर्मा, कुमुद वर्मा, पूजा पोद्दार, अमृता पोद्दार, सुमन सोनी, साधना, सुनिता, सविता वर्मा आदि मौजूद रहे। पूर्णाहुति व भंडारे के साथ कथा का समापन गालापुर गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्रीमद्भागवत कथा पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। पंडित जनार्दन मिश्र ने गणपति की विशेष पूजन के साथ ही श्रीमद्भागवत एवं कथा का वाचन करना शुरू किया। सात दिनों तक चले इस धार्मिक कार्यक्रम में अंतिम दिन ब्राह्मणों ने गणेश पूजा, पंचाग पूजा, भद्र पूजा, रुद्री पाठ, व्यास पूजा समेत नित्य पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न की।

कथावाचक आचार्य ने कहा भगवान विष्णु की महिमा अपरंपार है। भगवान की भक्ति से जीव का कल्याण होता है। भगवान विष्णु और शिव एक दूसरे के पूरक हैं, इन दोनों के अराधना से सभी दुखों का हरण होता है। कथा समाप्त होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अभिषेक मिश्र, सूरज पांडेय, नागमणि दुबे, अमरमणि दुबे, गौरव पांडेय, अमरेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी