290 अंक प्राप्त कर बाल क्रीड़ा में बांसी रहा अव्वल

ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी में चल रहे दो दिवसीय तहसील स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। समापन के मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश रहे। विभिन्न खेलों में बांसी ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने ब्लाक को 290 अंक से अव्वल घोषित करवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:12 PM (IST)
290 अंक प्राप्त कर बाल क्रीड़ा में बांसी रहा अव्वल
290 अंक प्राप्त कर बाल क्रीड़ा में बांसी रहा अव्वल

सिद्धार्थनगर : ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी में चल रहे दो दिवसीय तहसील स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। समापन के मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश रहे। विभिन्न खेलों में बांसी ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने ब्लाक को 290 अंक से अव्वल घोषित करवा दिया।

इस प्रतियोगिता में बांसी ब्लाक स्थित 31 परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने जहां प्रतिभाग किया वहीं मिठवल व खेसरहा के कुल पांच पांच विद्यालयों के बच्चे ही शामिल हो सके। इसमें पीटी, कबड्डी, खो-खो, लोक नृत्य दौड़ विविध खेलों में मिठवल के बच्चों ने 175 अंक हासिल करवा द्वितीय स्थान पर ले आ दिया। जबकि खेसरहा 157 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र राम करन व रोशन ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि 100 मीटर बालिका दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कुशलपुर की शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने बेहतर प्रर्दशन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, खेसरहा सीपी गौड़, मिठवल धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित अनिल सिंह, वरूणेंद्र राय, नंदीश्वर यादव, सीमा द्विवेदी, डा. मीनाक्षी चतुर्वेदी, रमेश चंद्र मिश्र, संजय कन्नौजिया, प्रतिभा त्रिपाठी, मुदिता सिंह, धनंजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे। पुरस्कृत होने से बढ़ता है बच्चों का हौसला

सिद्धार्थनगर : बच्चे अगर बेहतर करते हैं तो उन्हें पुरस्कार जरूर मिलना चाहिए। पुरस्कार मिलने से उनका हौंसला बढ़ता है और वह और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं।

उक्त बातें गौहनिया राज के ग्राम प्रधान मेवालाल ने कहीं। मंगलवार को वह उच्च प्राथमिक स्कूल गौहनिया राज में उन विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे थे, जिन्होंने तहसील स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में सोमवार को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किया था। इस स्कूल के बच्चों ने बीआरसी परिसर डुमरियागंज में आयोजित प्रतियोगिता में पीटी, स्काउटिग, एथेलीट में उम्दा प्रदर्शन किया था। स्कूल परिसर में ग्राम प्रधान और व्यायाम शिक्षक व्यायाम शिक्षक रामविलास यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि जो प्रतिभागी बेहतर स्थान नहीं प्राप्त कर सकें हैं। उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। वह दोगुनी मेहनत से आगे की तैयारी करें। मो. आरिफ उस्मानी, कुलदीप कुमार, अर्जुन प्रसाद, विजय प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी