खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से इटवा बना चैंपियन

माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज पर चल रही दो दिवसीय तहसील स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। दो दिन तक चले खेलकूद में इटवा ब्लाक ने 444 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि खुनियांव ब्लाक 326 अंक हासिल कर सका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:47 PM (IST)
खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से इटवा बना चैंपियन
खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से इटवा बना चैंपियन

सिद्धार्थनगर : माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज पर चल रही दो दिवसीय तहसील स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। दो दिन तक चले खेलकूद में इटवा ब्लाक ने 444 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि खुनियांव ब्लाक 326 अंक हासिल कर सका। इटवा की ओर से पचपेड़वा व कठेला शर्की न्याय पंचायत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

अंतिम दिन विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण व कबड्डी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खुनियांव की सायमा को चैम्पियन का खिताब दिया गया। कबड्डी जूनियर स्तर पर खुनियांव प्रथम तो इटवा की टीम उप विजेता रही। प्राथमिक स्तर पर इटवा की टीम प्रथम तो खुनियांव की टीम दूसरे नंबर पर रही। खो-खो में इटवा की टीम प्रथम रही। योगा में भी इटवा की टीम शीर्ष पर रही।

समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी व बीईओ ओम प्रकाश मिश्र के हाथों विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जिमनास्टिक व अन्य खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। मुख्यअतिथि ने कहा कि दो दिनों की ये प्रतियोगिता बहुत ही सफल रही। इसके लिए आयोजन समिति के प्रयासों की जितनी सराहनी की जाए कम है। बीइओ ने कहा कि अगली बार इससे और अच्छा आयोजन करने की कोशिश करेंगे। केसरी नंदन, अनिल त्रिपाठी, चंद्रमणि त्रिपाठी, इंद्रमणि, अरूण विश्वकर्मा, अजीत चौधरी, पंकज त्रिपाठी, हेमंत गुप्ता, पंकज यादव, मेंहदी हसन, अनिकेत आर्य, विजय कुमार, बसंतु, वीरेंद्र वर्मा, बाल कृष्ण, प्रेम चंद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी