महिला को लेकर सीओ व दरोगा का आडियो वायरल

एक महिला को लेकर ढेबरुआ थाना के एसओ व वहां तैनात दरोगा के बीच हुई बातचीत से संबंधित आडियो रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को वायरल हो गया। 1.39 मिनट के रिकार्डिंग में गांव के विवाद में पकड़ी गई महिला की तबीयत खराब होने व उसे छोड़ने की बात है। इसे लेकर थाना क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:12 PM (IST)
महिला को लेकर सीओ व दरोगा का आडियो वायरल
महिला को लेकर सीओ व दरोगा का आडियो वायरल

सिद्धार्थनगर : एक महिला को लेकर ढेबरुआ थाना के एसओ व वहां तैनात दरोगा के बीच हुई बातचीत से संबंधित आडियो रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को वायरल हो गया। 1.39 मिनट के रिकार्डिंग में गांव के विवाद में पकड़ी गई महिला की तबीयत खराब होने व उसे छोड़ने की बात है। इसे लेकर थाना क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है। रिकार्डिंग थाना क्षेत्र के तिरछहवा गांव के दो पक्षों के विवाद बीते 27 अप्रैल को हुआ था। जिसमें मारपीट में घायल व्यक्ति बरखू की मौत हो गई थी।

रिकार्डिंग में थानेदार तहसीलदार सिंह और दरोगा रणविजय सिंह के बीच बात हो रही है। एसओ कहते हैं कि गिरफ्तार आरोपित महिला को थाने से जमानत पर छोड़ दिया जाए। पहले मुख्य पुरुष आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। महिला की तबीयत खराब है। उसका इलाज चल रहा है। इसपर दरोगा ने कहा कि जो लोग उसे लेकर जा रहे हैं, उनसे बात कर जमानत पर छोड़ दीजिए। एसओ ढेबरुआ तहसीलदार सिंह ने बताया कि महिला की तबीयत खराब थी इसलिए उसे थाने से ही जमानत दिया गया है। ट्रक में घुसी बाइक, चालक की मौत, एक गंभीर सिद्धार्थनगर : कोतवाली के बासी बस्ती मार्ग स्थित छितौना ढाबे के पास एक ढाबे पर पर खड़ी ट्रक के पीछे बाइक सवार जा घुसे। जिससे बाइक चालक 22 वर्षीय आशुतोष की मौत हो गई और पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित गांव खैरा का निवासी है। घायल खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम निहठा निवासी इंद्रदेव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना शाम पौने पांच बजे की है।

आशुतोष बुधवार को अपने भाई के ससुराल निहठा आए थे। गुरुवार सायं चार बजे वापस जाने लगे तो इनके रिश्तेदार इंद्रदेव देव भी बहन से मिलने के लिए साथ चल दिए। छितौना के पास यह हादसा हो गया। हेलमेट लगाने के बाद भी चालक के सिर व सीने में काफी चोट आई । कोतवाल शैलेश कुमार सिंह का कहना है स्वजन को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ट्रक में घुसी बाइक, चालक की मौत, एक गंभीर सिद्धार्थनगर : कोतवाली के बासी बस्ती मार्ग स्थित छितौना ढाबे के पास एक ढाबे पर पर खड़ी ट्रक के पीछे बाइक सवार जा घुसे। जिससे बाइक चालक 22 वर्षीय आशुतोष की मौत हो गई और पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित गांव खैरा का निवासी है। घायल खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम निहठा निवासी इंद्रदेव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना शाम पौने पांच बजे की है।

आशुतोष बुधवार को अपने भाई के ससुराल निहठा आए थे। गुरुवार सायं चार बजे वापस जाने लगे तो इनके रिश्तेदार इंद्रदेव देव भी बहन से मिलने के लिए साथ चल दिए। छितौना के पास यह हादसा हो गया। हेलमेट लगाने के बाद भी चालक के सिर व सीने में काफी चोट आई । कोतवाल शैलेश कुमार सिंह का कहना है स्वजन को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी