अभिलेखों की ठीक से करें रख-रखाव : डीएम

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को जिला उद्यान कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के साथ ही सभी पटल का भी निरीक्षण किया। पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों को दुरूस्त करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:10 AM (IST)
अभिलेखों की ठीक से करें रख-रखाव :  डीएम
अभिलेखों की ठीक से करें रख-रखाव : डीएम

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को जिला उद्यान कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के साथ ही सभी पटल का भी निरीक्षण किया। पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों को दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभिलेखों का रख रखाव सही ढंग से होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। परिसर में बेकार हो रहे सभी सामान को नियमानुसार नीलाम करने का निर्देश दिया। जिससे कि वो सड़ने न पाए। इसके अलावा डीएम व सीडीओ ने कार्यालय से संचालित होने वाली सभी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। किसानों को दिए जाने वाले अनुदान राशि का समय से भुगतान करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को डीबीटी के माध्यम से धन के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना होगा। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी के अलावा सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी