परीक्षा परिणाम आते ही मेधावियों के चमके उठे चेहरे

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया। परिणाम आते ही छात्र व छात्राओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली के कार्तिक पांडेय ने सर्वाधिक 98.80 फीसद अंक प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 97.6 फीसद अंक प्राप्त करके इसी विद्यालय की वैष्णवी कसौधन व राजकमल वर्मा रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:42 PM (IST)
परीक्षा परिणाम आते ही मेधावियों के चमके उठे चेहरे
परीक्षा परिणाम आते ही मेधावियों के चमके उठे चेहरे

सिद्धार्थनगर : सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया। परिणाम आते ही छात्र व छात्राओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली के कार्तिक पांडेय ने सर्वाधिक 98.80 फीसद अंक प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 97.6 फीसद अंक प्राप्त करके इसी विद्यालय की वैष्णवी कसौधन व राजकमल वर्मा रहे। तीसरे स्थान पर 96 फीसद अंक के साथ शादाब अहमद खान हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रभाकर यादव ने 95.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। निराली पटेल को 95.4, सान्या जायसवाल व हर्षवर्धन को 95-95, अंजली भारती, एजाज अहमद खान व हिमांशी सिंह को 94.8-94.8, प्रशांत यादव को 94.4, विशाल यादव को 94.2, प्रिस शर्मा को 93.8, अनुज दुबे को 93.6, पलक अग्रहरि को 93.4, ताथिर फातिमा को 92.8, शांभवी श्रीवास्तव को 92.4, वैभव सोनी को 92.2, प्रगति द्विवेदी को 91.6, अनन्या चौधरी को 90.8 व श्रेया जायसवाल ने 90 फीसद अंक प्राप्त कर जिले की रैकिग में स्थान बनाया है। सेंट्रल एकेडमी स्कूल, पकड़ी के हर्षवर्धन त्रिपाठी ने 90, रोहित जायसवाल ने 84, शीनूर फातिमा ने 83, हर्ष पांडेय ने 82 और शाहबाज आलम ने 80 फीसद अंक प्राप्त किया है। उनके परिणाम को देखकर एक ओर जहां विद्यालय प्रबंधकों ने उनका मुंह मीठा करा शुभकामनाएं दीं। वहीं स्वजन भी पीछे नहीं रहे। सीबीएसई इंटर में नवोदय के छात्रों का दबदबा

सिद्धार्थनगर : केंद्रीय बोर्ड के इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम में बांसी के बसंतपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का पूरे जिले में दबदबा रहा। यहां इंटर में पंजीकृत सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के इंटरमीडिएट के कुल 72 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें विज्ञान वर्ग के 41 तथा कामर्स के 31 छात्र थे। इसमें से 61 छात्रों ने विषय विशेषांक हासिल किया है। विद्यालय का औसत परिणाम 83.20 फीसद रहा।

विद्यालय के विज्ञान वर्ग में अमित त्रिपाठी को 95.4 फीसद, श्रुती 95.4, सचिन कुमार 94.6, श्रेयांशी मिश्रा 94.6, दीपाली अग्रहरी 94.4, केदारनाथ 93.4, तथा पीयुष कुमार को 92.8 फीसद अंक प्राप्त हुआ। जबकि कामर्स वर्ग में सूरज कुमार ने 93.4, अनीशा श्रीवास्तव 92.8, अशलन नवी 91.6, संदीप कुमार 91 व शक्ति सिंह 87 फीसद अंक प्राप्त कर अव्वल रहे।

chat bot
आपका साथी