सिद्धार्थनगर में चार केंद्रों पर लगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला

झकहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. संजय गुप्ता व डा. संतोष कुमार के नेतृत्व में ये आयोजन हुआ। यहां 111 मरीज पहुंचे। जिसमें 50 महिलाएं शामिल रहीं। मधुमेह से संबंधित 12 मरीज पहुंचे। कुल 12 की कोविड जांच हुई तो 15 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:41 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:41 AM (IST)
सिद्धार्थनगर में चार केंद्रों पर लगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला
सिद्धार्थनगर में चार केंद्रों पर लगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला

सिद्धार्थनगर: इटवा विकास खंड अंतर्गत चार पीएचसी पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में मरीजों की भीड़ नजर आई। कुल 364 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जरूरी जांच के अलावा संबंधित को निश्शुल्क दवाएं दी गईं। मेले में 44 लोगों की कोरोना से संबंधित एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच हुई तो आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 25 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

झकहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. संजय गुप्ता व डा. संतोष कुमार के नेतृत्व में ये आयोजन हुआ। यहां 111 मरीज पहुंचे। जिसमें 50 महिलाएं शामिल रहीं। मधुमेह से संबंधित 12 मरीज पहुंचे। कुल 12 की कोविड जांच हुई तो 15 गोल्डन कार्ड बनाए गए। जिगना ठाकुर पीएचसी पर डा. संजीव कुमार की अगुवाई में मेला लगा। कुल 85 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई, जिसमें 33 महिला रोगी सम्मिलित रहीं। पांच लोगों की कोरोना जांच की गई। कठेला केंद्र पर डा. देवेश की उपस्थिति में आयोजित मेले में 90 लोगों की सेहत जांची गई। जबकि 17 की कोरोना जांच हुई। भदोखी पीएचसी पर डा. आरपी गौड़ व डा. नासिर की अगुवाई में लगे मेले में 78 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। जिसमें 30 महिलाएं रहीं। कोविड जांच 10 लोगों की हुई तो 10 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। अधीक्षक डा. बीके वैद्य ने ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अनिल यादव के साथ स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्था को देखा और जरूरी निर्देश दिए। बिस्कोहर पीएचसी पर देखे गए 50 मरीज

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्कोहर में डा. एससी शर्मा के नेतृत्व में आरोग्य मेला लगा। जिसका शुभारंभ चिकित्साधिकारी भनवापुर डा. शैलेंद्र मणि ओझा ने किया। उन्होंने सभी लोगों से बरसात के मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहने पर जोर दिया। कुल 50 मरीजों के सेहत की जांच हुई और उनमें दवाओं का वितरण किया गया। विजय लक्ष्मी, धीरज राय, जमील अहमद, निधि शर्मा, विजय आदि उपस्थित रहे। 80 लोगों को लगा टीका

सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटवा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारंभ किया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हुई। 80 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराया।

सांसद ने कहा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराने में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में कोरोना नियंत्रित है। इसे देखते हुए आरोग्य मेला फिर से शुरू किया जा रहा है। डेंगू व अन्य वायरल बीमारी की रोकथाम के लिए सर्वे कार्य शुरू कराया गया है। लक्षणों के आधार पर संदिग्ध मिलता है तो उसका इलाज कराया जाएगा। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि आरोग्य मेला में ग्रामीण इलाज कर सकते हैं। गर्भावस्था, प्रसव कालीन परामर्श के साथ टीकाकरण भी होता है। बर्डपुर सीएचसी प्रभारी डा. सुबोध चंद्रा, डा. विजय प्रताप यादव, बीपीएम सूरज चौहान, राजेंद्र चौधरी, सदस्य जिला पंचायत सबलू साहनी, राजेंद्र पांडेय, दिलीप चतुर्वेदी, दुर्गा राय, श्रीश चौधरी, चंद्रमोहन चौधरी, अशफाक, इरफान, मोहन चौधरी, अनिरुद्ध विश्वकर्मा, अभिषेक कसौधन, सतीश जायसवाल, राजकुमार, सुमन श्रीवास्तव, प्रतिमा, माया, समता, संजना, सुशीला जायसवाल, विजय लक्ष्मी, ऊषा, अनुपमा, प्रभा मिश्रा, विद्यावती, कुसुम, मेवा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी