खेत में झुका बिजली पोल, खतरा बढ़ा

बिस्कोहर सिद्धार्थनगर विकास खण्ड भनवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गदाखउवा - बुढ्ढी खास मार्ग पर गद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:36 PM (IST)
खेत में झुका बिजली पोल, खतरा बढ़ा
खेत में झुका बिजली पोल, खतरा बढ़ा

बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर : विकास खण्ड भनवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गदाखउवा - बुढ्ढी खास मार्ग पर गदाखउवा के पास लटका विद्युत पोल दुर्घटना का सबब बन गया है। यदि विभाग समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़ी अप्रिय घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता। लटके विद्युत पोल की जानकारी संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन कोई भी विभागीय कर्मचारी अब यहां नहीं पहुंचा। जिसके चलते क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। दरअसल बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते सड़क किनारे लगा विद्युत पोल नीचे से मिट्टी बहने से चलते पूरी तरह झुक गया है। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो बांस लगाकर पोल को गिरने से रोकने का प्रयास किया। यदि हल्की सी बरसात या तेज हवा चली तो कभी भी यह विद्युत पोल जमींदोज हो सकता है। अहम बात यह है कि अति व्यस्त मार्ग होने के चलते दो व चार पहिया वाहनों का यहां से गुजरना आम बात है। ऐसे में कभी भी पोल किसी भी वाहन पर गिर सकता है। यदि पोल गिरा तो उसमें लगे विद्युत तार में प्रवाहित हो रही बिजली लोगों की जान जोखिम में डाल सकती है। इतना ही नहीं पोल के गिरने से मवेशी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। ग्राम प्रधान शेषराम का कहना है कि पोल के झुकने की सूचना विभाग को दी गई है पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। राम किशोर ,लवकुश, अजय यादव, भूरे यादव ,जयसराम भारती, श्याम नारायण ,राज कुमार, बब्बू ,रघुनाथ ,वारिश अली आदि लोग ने उक्त पोल को सही करने की मांग की है। एसडीओ विद्युत कौशल किशोर कहा कि विद्युत पोल झुकने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो उसे जल्द ठीक कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी