नगरपालिका की भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप

नगरपालिका सिद्धार्थनगर के पूरब पड़ाव मोहल्ला में निकाय की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा है। इसे लेकर मोहल्ला के निवासी ने सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा से शिकायत की। नगरपालिका प्रशासन पर असंवैधानिक रूप से भूमि देने से संबंधित करारनामा करने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:25 PM (IST)
नगरपालिका की भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप
नगरपालिका की भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप

सिद्धार्थनगर : नगरपालिका सिद्धार्थनगर के पूरब पड़ाव मोहल्ला में निकाय की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा है। इसे लेकर मोहल्ला के निवासी ने सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा से शिकायत की। नगरपालिका प्रशासन पर असंवैधानिक रूप से भूमि देने से संबंधित करारनामा करने का आरोप लगाया।पूरब पड़ाव निवासी विकास सिंह ने आरोप लगाया है कि मोहल्ला में प्राचीन शिव मंदिर है। इसके पास नगरपालिका परिषद की दुकानें हैं। दुकान व मंदिर के बीच में एक व्यक्ति ने कब्जा करते हुए अवैध निर्माण करा लिया है। वह कई वर्ष से इस भूमि पर काबिज होने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में नगरपालिका व आरोपित के मध्य न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। इस संबंध में आठ मई 2013 को तत्कालीन अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन ने हलफनामा देकर कहा था कि इस विवादित भूमि पर अवैध कब्जा था, नगरपालिका प्रशासन ने ध्वस्तीकरण करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। अब नगरपालिका ने आरोपित को भूमि देने के लिए एक सुलहनामा किया है। जिसके आधार पर वह अवैध रूप से पक्का निर्माण करा रहा है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर निकाय की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रक का स्टेयरिग फेल, हादसा टला सिद्धार्थनगर: थानाक्षेत्र उसका बाजार के पकड़ी-जोगिया मार्ग पर स्टेयरिग फेल हो जाने से एक ट्रक का आधा हिस्सा सड़क किनारे गड्ढे में जा फंसा। सोमवार को पकड़ी चौराहे से खाली ट्रक जोगिया की तरफ जा रही थी कि जगमोहनी गांव के समीप अचानक स्टेयरिग फेल हो जाने से ट्रक से चालक का नियंत्रण छूट गया। गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जा फंसी। गनीमत रहा कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी