अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

सात वर्ष से लोक निर्माण विभाग की जमीन पर टिनशेड बना कर कब्जा किए दो मकानों को हाईकोर्ट के आदेश पर जेसीबी लगा कर ध्वस्त किया गया। अन्य लोगों के झोपड़ियों को भी हटाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:16 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

सिद्धार्थनगर: बुधवार को थाना क्षेत्र के बरौली चौराहे पर प्रशासन का डंडा चला। सात वर्ष से लोक निर्माण विभाग की जमीन पर टिनशेड बना कर कब्जा किए दो मकानों को हाईकोर्ट के आदेश पर जेसीबी लगा कर ध्वस्त किया गया। अन्य लोगों के झोपड़ियों को भी हटाया गया।

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बैदौली चौराहे ( झुलनीपुर ) पर पीडब्लूडी इटवा खंड की गाटा संख्या 167, रकबा 2.589 हेक्टेयर (20 बीघा 10 मंडी) जमीन है। जमीन पर अदालत, सुभान अली, बुधाराम, विक्रम, मुंसी, भारत, झगरू आदि 16 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। गांव निवासी नोहर ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया। समय के साथ मुकदमा हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। तहसील प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को कई बार अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया। अतिक्रमण नहीं हटाने पर खुद तहसील प्रशासन पुलिस बल के साथ दो जेसीबी मशीन से अतिक्रमण ध्वस्त कराया। इस दौरान पांच थाने की पुलिस बल तैनात रही। चौराहा छावनी में तब्दील रहा। इस दौरान तहसीलदार धर्मवीर भारती, अधिशासी अभियंता शंकर दयाल कन्नौजिया, सहायक अभियंता राम प्रकाश तिवारी, अवर अभियंता एसके तिवारी व किसन लाल, एसओ आरबी सिंह, चिल्हिया एसओ दिनेश चंद चौधरी, कानूनगो अंकित जयसवाल, लेखपाल नजमुल हसन आदि मौजूद रहे।

नव सृजित नगर पंचायत में राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की मांग

सिद्धार्थनगर : नव सृजित नगर पंचायत बढ़नी चाफा क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक का न होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। इसके लिए लोगों को पच्चीस किलोमीटर दूर तहसील मुख्यालय तक की दौड़ लगानी पड़ती है। यहां एटीएम की भी व्यवस्था नहीं है। जिससे लोगों को धन निकासी के लिए भटकना पड़ता है। क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक न होने के कारण यहां लगभग 24 हजार लोगों को कैश निकालने व जमा करने के लिए परेशान होना पड़ता है। क्षेत्र में केवल पूर्वांचल बैंक की ही शाखा है, जहां सिर्फ योजनाओं के लाभ संबंधी रकम की निकासी के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को खाता खुलवाने, निकासी व जमा खर्ची निकालने के लिए सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक जाना पड़ता है। जिसकी दूरी 25 किलोमीटर से अधिक पड़ती है। लंबे अर्से से यहां के लोग राष्ट्रीय कृत बैंक शाखा खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मांग आजतक अनसुनी है। आकाश सोनी, विकास चौहान, प्रमोद कुमार गौतम, संदीप कुमार यादव, महेंद्र सोनी, अमर गुप्ता आदि ने राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोलने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी