केसीसी के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप

शनिवार को बड़ौदा यूपी बैंक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने केसीसी में लापरवाही किए जाने पर बैंक मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान झंगटी गांव निवासी चंद्रिका त्रिपाठी ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि केसीसी बनाने अथवा नवीनीकरण करने के लिए बैंक मैनेजर द्वारा पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:25 PM (IST)
केसीसी के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप
केसीसी के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप

सिद्धार्थनगर: शनिवार को बड़ौदा यूपी बैंक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने केसीसी में लापरवाही किए जाने पर बैंक मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान झंगटी गांव निवासी चंद्रिका त्रिपाठी ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि केसीसी बनाने अथवा नवीनीकरण करने के लिए बैंक मैनेजर द्वारा पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है। जिस पर डीएम ने मैनेजर को कडी फटकार लगाते हुए आदत में सुधार लाने को कहा। इस संबंध में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वनाथ बहादुर पाल ने कहा कि डीएम के निरीक्षण की कोई जानकारी नहीं है, उपभोक्ता द्वारा कमीशन या बैंक कर्मियों के खिलाफ अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत की जाती है तो जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी