परंपरा के अनुसार निकली विद्वत परियात्रा, छात्राओं ने गाया कुलगीत

कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के नेतृत्व में दीक्षा समारोह के शुभारंभ से पूर्व विद्वत परियात्रा निकली। परंपरा के अनुरूप पंक्ति में कुलपति कुलसचिव के साथ विद्या परिषद व कार्य परिषद के सदस्य चल रहे थे। कुलाधिपति ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:20 PM (IST)
परंपरा के अनुसार निकली विद्वत  परियात्रा, छात्राओं ने गाया कुलगीत
परंपरा के अनुसार निकली विद्वत परियात्रा, छात्राओं ने गाया कुलगीत

सिद्धार्थनगर : कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के नेतृत्व में दीक्षा समारोह के शुभारंभ से पूर्व विद्वत परियात्रा निकली। परंपरा के अनुरूप पंक्ति में कुलपति, कुलसचिव के साथ विद्या परिषद व कार्य परिषद के सदस्य चल रहे थे। कुलाधिपति ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

कार्य परिषद के सदस्यों में कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव, प्रो. दीपक बाबू, डा. राजेश कुमार सिंह, डा. नीता यादव, प्रो. जनार्दन प्रसाद पांडेय, प्राचार्य एमएलकेपीजी कालेज डा. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, डा. दिग्विजय नाथ पांडेय, डा. अभय प्रताप सिंह, डा. ओमप्रकाश सिंह, डा. अनिल प्रताप चंद, डा. हनुमान प्रसाद चौधरी, डा. अरविद कुमार द्विवेदी, प्रो. हरीश कुमार शर्मा, डा. सुनीता त्रिपाठी, डा. दिनेश प्रसाद, उच्च न्यायालय प्रयागराज के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अनिरूद्ध सिंह, प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, डा. हरि प्रसाद सिंह, डा. अशोक कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अजय कुमार सोनकर, कुलसचिव राकेश कुमार सम्मिलित रहे। जबकि कार्य परिषद में डा. असलम सिद्दीकी, डा. राघवेंद्र सिंह, डा. राजेश कुमार सिंह, प्रो. हरीश कुमार शर्मा, डा. वीणा सिंह, डा. अनिता सिंह, डा. तबस्सुम फारुखी, डा. विजय कृष्ण ओझा, डा. सुष्मिता श्रीवास्तव, डा. गणेश कुमार श्रीवास्तव, डा. एम अंसारी, डा. ओमप्रकाश सिंह, डा. किरन सिंह, डा. हनुमान प्रसाद चौधरी, डा. प्रेम कुमार सिंह, डा. राजेश श्रीवास्तव, डा. सरीफुद्दीन, डा. चंद्रशेखर पांडेय, डा. जनार्दन प्रसाद पांडेय, डा. सत्येंद्र दुबे, डा. सुनीता त्रिपाठी, डा. सचिदानंद चौबे, डा. शिवम शुक्ला, डा. दिनेश कुमार, डा. प्रज्ञेशनाथ त्रिपाठी, डा. प्रमिला तिवारी, डा. रघुवंश मणि त्रिपाठी, डा. मिथिलेश कुमार तिवारी, डा. अरविद कुमार सिंह, प्रो. एनडीएन बाजपेयी, प्रो. चितरंजन मिश्रा, प्रो. रविशंकर सिंह, प्रो. प्रत्यूष दुबे, डा. डीके भट्ट, प्रो. एमएम सिंह, प्रो. आरएन खरवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व संगीताचार्य साकेत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में निवेदिता श्रीवास्तव, निधि कुमारी, कृपा शंकर गौतम, आशीष कुमार पांडेय, विनय कुमार गौतम, नेहा कसौधन, साक्षी सोनी व अफसाना खातून ने कुलगीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा बुद्धम शरणं गच्छामि, वंदेमातरम, सरस्वती वंदना, व राष्ट्रगान भी गाया।

पाल व माता प्रसाद करते रहे गुफ्तगू

सिद्धार्थनगर: दीक्षा समारोह में सांसद जगदंबिका पाल व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय काफी देर तक गुफ्तगू करते दिखे। हाथ भी मिले और दिल भी। ठहाके भी लगे। सपा की सरकार में माता प्रसाद पांडेय ने विवि की स्थापना की थी। पहले कुलपति प्रो. रजनीकांत पांडेय थे। वह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। पूर्व कुलपति प्रो.सुरेंद्र दुबे पहुंचे थे। दोनों पूर्व कुलपति का स्वागत कुलपति प्रो. हरिबहादुर श्रीवास्तव ने किया। उन्हें गले भी लगाया। संचालक डा. रेनू त्रिपाठी ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविद माधव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी