सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में जिला प्रशासन द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली द्वारा शैक्षणिक कार्य किया जा रहा है। अभाविप इसका विरोध करती है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:59 PM (IST)
सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में जिला प्रशासन द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली द्वारा शैक्षणिक कार्य किया जा रहा है। अभाविप इसका विरोध करती है।

सुबह करीब 11 बजे जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि शिक्षण संस्थान सिर्फ आर्थिक लाभ के कारण छात्रों के ऊपर सेमेस्टर प्रणाली थोप रहे हैं। इसका अभाविप हर स्तर पर विरोध करती है। किसी भी शिक्षण संस्थान में इसे लागू न किया जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के सहमंत्री नित्यानंद शुक्ला, मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री शशांक धर दूबे, राज्य विश्वविद्यालय के सह प्रमुख शिवशक्ति शर्मा, जिला संयोजक सौरभ त्रिपाठी, धीरज जायसवाल, राजन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी